ETV Bharat / state

शहीद की शहादत पर लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, पत्नी बोली- सरकार बदला ले - उन्नाव न्यूज

ईशा कहती है कि पापा हमेशा कहते थे कि अच्छे से पढ़ाई करो और पढ़ लिखकर डॉक्टर बनो. पिता की इस सपने को पूरा करना ही अब ईशा का मकसद है.

शहीद की शहादत पर लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
author img

By

Published : Feb 15, 2019, 9:05 PM IST

उन्नाव: कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए उन्नाव के अजीत कुमार के परिवार का रो रोकर बुरा हाल है. शहीद की पत्नी ने आतंकियों की इस कायराना हरकत पर सरकार से बदला लेने की अपील की है. स्थानीय लोगों में भी काफी गुस्सा है, जिसके चलते लोगों ने शहीद के घर पहुंचकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.


उन्नाव के लोक नगर के रहने वाले सीआरपीएफ जवान अजीत की शहादत की खबर जैसे ही पत्नी मीनू को हुई उसके पैरों तले मानो जमीन खिसक गई. सुबह 11 बजे ही मीनू ने पति अजीत से बात की थी और फोन पर अजीत ने गाड़ी पर होने की बात कही और दोनों बेटियों का भी हाल चाल के साथ ही परिजनों का भी हाल चाल लिया था. उसके कुछ समय बाद ही अजीत का फोन लगना बन्द हो गया. न्यूज चैनल में जैसे ही आतंकी हमले की खबर मीनू ने देखी तो वो बेसुध हो गई.

undefined
शहीद की शहादत पर लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
undefined

पत्नी मीनू की मानें तो बटालियन ने परिवार से कोई भी संपर्क नहीं किया.पति की शहादत से बेसुध हुई मीनू ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आखिर कब तक इसी तरह हम लोगों के साथ ऐसा होता रहेगा. हमारी जैसे न जाने कितनी ही लोग इस दुख से गुजर रहे हैं. शहीद की पत्नी ने सरकार से बदला लेने की अपील करते हुए कहा कि अब बहुत हो गया अब बदला चाहिए. यही नहीं परिवार के पालन पोषण के शहीद की पत्नी ने सरकार से नौकरी की अपील की है.

यही नहीं शहीद अजीत की बड़ी बेटी ईशा के दिल मे जहां पिता के छोड़कर जाने का दुख है वहीं चेहरे पर पिता की शहादत का फक्र भी है. 6 साल की छोटी सी ईशा के हौसले फौलाद से भी मजबूत हैं. ईशा कहती है कि पापा हमेशा कहते थे कि अच्छे से पढ़ाई करो और पढ़ लिखकर डॉक्टर बनो. पिता की इस सपने को पूरा करना ही अब ईशा का मकसद है.

undefined

मोहल्ले के लोग भी पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि राजनीतिक लोग वोट के नाम पर रोटियां सेंक रहे हैं. लोग पक्ष और विपक्ष से एक होकर आतंक के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं. उन्नाव डीएम देवेंद्र पांडेय ने शहीद के परिवार को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है.

उन्नाव: कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए उन्नाव के अजीत कुमार के परिवार का रो रोकर बुरा हाल है. शहीद की पत्नी ने आतंकियों की इस कायराना हरकत पर सरकार से बदला लेने की अपील की है. स्थानीय लोगों में भी काफी गुस्सा है, जिसके चलते लोगों ने शहीद के घर पहुंचकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.


उन्नाव के लोक नगर के रहने वाले सीआरपीएफ जवान अजीत की शहादत की खबर जैसे ही पत्नी मीनू को हुई उसके पैरों तले मानो जमीन खिसक गई. सुबह 11 बजे ही मीनू ने पति अजीत से बात की थी और फोन पर अजीत ने गाड़ी पर होने की बात कही और दोनों बेटियों का भी हाल चाल के साथ ही परिजनों का भी हाल चाल लिया था. उसके कुछ समय बाद ही अजीत का फोन लगना बन्द हो गया. न्यूज चैनल में जैसे ही आतंकी हमले की खबर मीनू ने देखी तो वो बेसुध हो गई.

undefined
शहीद की शहादत पर लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
undefined

पत्नी मीनू की मानें तो बटालियन ने परिवार से कोई भी संपर्क नहीं किया.पति की शहादत से बेसुध हुई मीनू ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आखिर कब तक इसी तरह हम लोगों के साथ ऐसा होता रहेगा. हमारी जैसे न जाने कितनी ही लोग इस दुख से गुजर रहे हैं. शहीद की पत्नी ने सरकार से बदला लेने की अपील करते हुए कहा कि अब बहुत हो गया अब बदला चाहिए. यही नहीं परिवार के पालन पोषण के शहीद की पत्नी ने सरकार से नौकरी की अपील की है.

यही नहीं शहीद अजीत की बड़ी बेटी ईशा के दिल मे जहां पिता के छोड़कर जाने का दुख है वहीं चेहरे पर पिता की शहादत का फक्र भी है. 6 साल की छोटी सी ईशा के हौसले फौलाद से भी मजबूत हैं. ईशा कहती है कि पापा हमेशा कहते थे कि अच्छे से पढ़ाई करो और पढ़ लिखकर डॉक्टर बनो. पिता की इस सपने को पूरा करना ही अब ईशा का मकसद है.

undefined

मोहल्ले के लोग भी पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि राजनीतिक लोग वोट के नाम पर रोटियां सेंक रहे हैं. लोग पक्ष और विपक्ष से एक होकर आतंक के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं. उन्नाव डीएम देवेंद्र पांडेय ने शहीद के परिवार को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है.

Intro:उन्नाव:--कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए उन्नाव के अजीत कुमार के परिवार का जहां रो रोकर बुरा हाल है वही शहीद की पत्नी ने आतंकियों के इस कायराना हरकत पर सरकार से बदला लेने की अपील की है यही नही शहीद की पत्नी ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आखिर कब तक इसी तरह जवान शहीद होते रहेंगे यही नही शहीद की बेटी को भी जहां अपने पिता की शहादत पर फक्र है वही पिता का सपना पूरा करना ही उसकी ख्वाहिश है।यही नही सरकार से परिवार ने मदद की भी अपील की है।


Body:उन्नाव के लोक नगर के रहने वाले सी आर पी एफ जवान अजीत की शहादत की खबर जैसे ही पत्नी मीनू को हुई उसके पैरों तले मानो जमीन खिसक गई हो क्योकि सुबह 11 बजे ही मीनू ने पति अजीत से बात की थी और फोन पर अजीत ने गाड़ी पर होने की बात कही और दोनों बेटियों का भी हाल चाल के साथ ही परिजनों का भी हाल चाल लिया था लेकिन उसके कुछ समय बाद ही अजीत का फोन लगना बन्द हो गया और वही न्यूज चैनल में जैसे ही आतंकी हमले की खबर मीनू ने देखी तो वो बेसुध हो गयी वही परिवार के अन्य सदस्यों का भी रोना पीटना शुरू हो गया मीनू की माने तो बटालियन ने परिवार से कोई भी संपर्क नही किया।पति की शहादत से बेसुध हुई मीनू ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आखिर कब तक इसी तरह हम लोगो के साथ ऐसा होता रहेगा और हमारी जैसी ना जाने कितनी ही इस दुख से गुजर रही है शहीद की पत्नी ने सरकार से बदला लेने की अपील करते हुए कहा कि अब बहुत हो गया अब बदला चाहिए यही नही परिवार के पालन पोषण के शहीद की पत्नी ने सरकार से नौकरी की अपील की है।

बाईट-मीनू (शहीद की पत्नी)


Conclusion:यही नही शहीद अजीत की बड़ी बेटी ईशा के दिल मे जहां पिता के छोड़कर जाने का दुख है वही चेहरे पर पिता की शहादत का फक्र भी है 6 साल की छोटी सी ईशा के हौसले फौलाद से भी मजबूत है ईशा कहती है कि पापा हमेशा कहते थे की अच्छे से पढ़ाई करो और पढ़ लिखकर डॉक्टर बनो वही पिता की इस सपने को पूरा करना ही अब ईशा का मकसद है और वो डॉक्टर बनना चाहती है हालांकि इसके लिए ईशा सरकार से मदद करने के साथ ही माँ को नौकरी दिए जाने की अपील कर रही है।

बाईट--ईशा (शहीद की बेटी)

वीरेंद्र यादव
उन्नाव
मो-9839757000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.