उन्नावः लखनऊ के मलिहाबाद में प्रॉपर्टी डीलर की ग्राम प्रधान चुनाव कि रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को औरास थाना क्षेत्र के मौनी भावाखेड़ा के पास फेंक दिया गया. सुबह गश्त कर रही पुलिस टीम को शव पड़ा मिला. वही हत्या की खबर आम होते ही भीड़ जमा हो गई. आधार कार्ड से मृतक की पहचान कर परिजनों को खबर की गई. परिजनों ने ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 3 लोगों को हिरासत में लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये दबिश दे रही है.
क्या है पूरा मामलाः
- औरास थाना क्षेत्र के मौनी भावाखेड़ा में गश्त कर रही पुलिस टीम को युवक का रक्तरंजित शव सड़क किनारे पड़ा मिला.
- हत्या की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
- मृतक के पास मिले आधार कार्ड से पहचान की गई.
- मृतक लखनऊ जिले के मलिहाबाद थानाक्षेत्र नवींनगर का निवासी था.
- मृतक के भाई ने ग्राम प्रधान जमशेद अली समेत गांव के ही 5 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
- पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
- मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.