उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास की सूची से नाम कटवाने की शिकायत (Name deletion complaint from PM awas) करने पर प्रधान के बेटों ने लाठी डंडों से युवक की पिटाई (Pradhan sons beat up young man) कर दी. जिससे युवक घायल हो गया. इसी दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, शुक्रवार देर शाम को पीड़ित ने बांगरमऊ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है.
तहरीर के मुताबिक बांगरमऊ क्षेत्र के गांव रबड़ी निवासी कालीचरण पुत्र छोटेलाल ने पीएम आवास के लिए आवेदन किया था. उसे पता चला कि उसका आवास की लाभ सूची (pm awas yojana list) से नाम कटवा दिया गया था. उसने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की. इसके बाद ग्राम प्रधान के दो बेटे उसके घर पहुंचे और उसे लाठी-डंडों से पीटने लगे. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. पीड़ित का आरोप है कि प्रधान के बेटों ने घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट की है. पीड़ित ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
वहीं, बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी ओपी राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर प्रधान पुत्र निर्मल और सुनील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में शनिवार को एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है.
यह भी पढ़ें: उन्नाव में दो दिन से लापता दुकानदार का शव मिला, परिजनों ने लगाया जाम