उन्नाव: मेड इन चाइना लाइटों और आकर्षक मोमबत्तियों के बाजारों में आने से मिट्टी के बने दीपकों की मांग घट गई है, जिसके चलते प्रदेश में जहां कुम्हार परेशान है. वहीं जिले के कुम्हारों में काम को लेकर खुशी की लहर है. उनका कहना है कि इस साल उनके मिट्टी के सामान की बिक्री में इजाफा हुआ है. सामान आसानी से बिक जा रहा है, जिसके चलते उनकी दिवाली में भी खुशी का माहौल होगा.
यह भी पढ़ें: धनतेरस 2019: ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा, राशि अनुसार इन चीजों को खरीदें बरसेगी माता की कृपा
आज बाजारों में चाइना की बनी लाइटों और मोमबत्ती की मांग बढ़ गई है, क्योंकि ये लाइटें और मोमबत्ती उन दीयों की लागत से कम पर मिल जाते हैं. कभी मिट्टी के ये दिये ही घर में दीपावली की उजेली छटा बिखेरने का एक मात्र साधन थे, लेकिन लाइटों ने इन दीयों की छटा को कम कर दिया है. दीपावली को एक-दो दिन ही बाकी हैं, कुम्हार जी-जान से अपने धंधे में व्यस्त हैं, उनके शरीर में थकान तो है पर फिर भी आंखो में इस बात की चमक है कि शायद इस बार मां लक्ष्मी उनके घर पधारें.