उन्नाव: जिले के अचलगंज थाना पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. यहां अचलगंज थाना पुलिस ने दो चेन स्नैचर को पकड़ा है. उन्नाव पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाया गया है. इन अभियुक्तों के पास से तीन सोने की चेन और एक 12 बोर का तमंचा, दो कारतूस बरामद हुए हैं. यह अभियुक्त विभिन्न मार्गों पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर चेन स्नैचिंग का काम करते थे.
उन्नाव में आए दिन चेन स्नेचिंग की घटनाओं से परेशान राहगीरों की समस्या को सुलझाने और चेन स्नेचरों को पकड़ने के लिए उन्नाव पुलिस अधीक्षक ने अभियान चलाकर उन्हें पकड़ने का आदेश दिया था. इसके तहत गुरुवार को अचलगंज थाना पुलिस ने दो अभियुक्त आकाश और अजय को तीन सोने की चेन के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक 12 बोर का तमंचा और दो कारतूस तथा घटना में प्रयोग की जाने वाली एक मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है. पूछताछ में इन दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वह विभिन्न मार्गों पर जाकर चैन स्नैचिंग का काम करते थे.
अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में अचलगंज थाना पुलिस ने दो चेन स्नैचरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पूर्व में स्नैचिंग की हुई तीन चेन तथा एक 312 बोर का तमंचा व दो कारतूस के साथ घटना में प्रयुक्त पैशन प्रो गाड़ी को बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि यह अभियुक्त विभिन्न मार्गों पर जाकर घटना को अंजाम देते थे और रफूचक्कर हो जाते थे. इन चेन स्नैचरों ने अब तक अचलगंज थाना क्षेत्र में दो व सदर कोतवाली क्षेत्र में एक वारदात को अंजाम दिया था.