उन्नाव: जिले में तीन दिन से लापता चौकीदार का शव पुलिस ने गंगा नदी के किनारे एक गड्ढे से बरामद किया है. चौकीदार का कुछ पता न चलने पर मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर थाने से लेकर राजमार्ग तक जमकर हंगामा किया था. इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में लॉकडउन में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं और भीड़ के आगे पुलिस मूकदर्शक बनी रही. वहीं पुलिस का कहना है कि हत्या करने वाले चौकीदार के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बीघापुर थाना के कस्बा मोहला शास्त्री नगर निवासी नन्हेलाल कस्बे में चौकीदार था. वह अक्सर अपने साथी के साथ नशेबाजी करता था. 19 मई को वह घर से सुबह के समय निकला था, जिसके बाद से घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने शनिवार को थाना में गुमशदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 48 घंटे बाद भी कुछ पता न लगने पर चौकीदार के परिजनों ने रविवार की दोपहर बीघापुर थाना परिसर में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. परिजनों का गुस्सा यहीं नहीं थमा बल्कि, उन्नाव लालगंज राजमार्ग को भी जाम कर दिया. परिजनों के हंगामा व जाम प्रदर्शन के बाद पुलिस हरकत में आई और परिजनों की निशानदेही पर चौकीदार के दोस्त सुमित व मनोज को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.
काफी देर तक चौकीदार के दोनों साथी पुलिस को गुमराह करते रहे, लेकिन पुलिस के सख्त रवैये के बाद मनोज ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी, तो अधिकारियों के होश उड़ गए. दोस्तों ने बताया कि पहले एक साथ बैठकर नशेबाजी की, तभी साथी सुमित के अवैध तमंचे से फायर हो गया, जिसकी गोली सीधे चौकीदार के सिर में जा लगी और उसकी मौत हो गई. घटना को छिपाने के लिए गंगा नदी किनारे बने गड्ढे में शव को छिपाकर ये लोग वापस लौट आए.
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार कराया. एसपी नार्थ वीके पांडे ने बताया कि चौकीदार नन्हेलाल तीन दिन से घर से लापता थे. एक दिन पहले परिजनों ने बीघापुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद उसके दो साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. दोनों आरोपियों ने बताया कि हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए गंगा नदी के किनारे गड्ढे में दफना दिया था.