ETV Bharat / state

उन्नाव: वैन में जिंदा जले सभी 7 लोगों की हुई पहचान - unnao today news

उन्नाव जिले में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इसमें सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. इस हादसे में जलकर मरे सातों लोगों की शिनाख्त की गई है. इस हादसे से जनपद में गमगीन माहौल बना हुआ है.

etv bharat
वैन में जले सातों लोगों की हुई पहचान.
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 3:10 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 5:29 PM IST

उन्नाव: वैन में आग लगने से 7 लोगों के जिंदा जलने का मामला सामने आया था, जिसमें जिंदा जले सभी 7 लोगों की शिनाख्त की गई है. वैन चालक शहर के खजुरिया बाग निवासी अंकित बाजपेई के रूप में शिनाख्त हुई है. सभी की शिनाख्त के बाद जनपद में गमगीन माहौल बना हुआ है.

etv bharat
वैन में जिंदा जले सभी 7 लोगों की हुई पहचान.

मृतकों के परिजन पहुंचे पोस्टमार्टम हाउस

  • हिमांशु मिश्रा, निवासी उन्नाव शहर के मोहल्ला मोतीनगर
  • अमित मिश्रा, निवासी शहर के मोहल्ला मोतीनगर (मृतक हिमांशु मिश्रा का चाचा)
  • कल्लू, निवासी शहर के मोहल्ला शिवनगर (मृतक हिमांशु के ससुर)
  • शम्भू अवस्थी, निवासी सिधौली सीतापुर जनपद (मृतक हिमांशु मिश्रा के फुफा)
  • खजान सिंह यादव, निवासी उन्नाव शहर के मोहल्ला प्रताप नारायण खेड़ा
  • अंकित बाजपेई, निवासी उन्नाव शहर के मोहल्ला, खजुरिहा बाग
  • अभिषेक तिवारी, निवासी उन्नाव शहर के बड़ा चौराहा कचौड़ी गली

इसे भी पढ़ें: सपरिवार लखनऊ पहुंचे जगन मोहन रेड्डी, शादी समारोह में हुए शामिल

उन्नाव: वैन में आग लगने से 7 लोगों के जिंदा जलने का मामला सामने आया था, जिसमें जिंदा जले सभी 7 लोगों की शिनाख्त की गई है. वैन चालक शहर के खजुरिया बाग निवासी अंकित बाजपेई के रूप में शिनाख्त हुई है. सभी की शिनाख्त के बाद जनपद में गमगीन माहौल बना हुआ है.

etv bharat
वैन में जिंदा जले सभी 7 लोगों की हुई पहचान.

मृतकों के परिजन पहुंचे पोस्टमार्टम हाउस

  • हिमांशु मिश्रा, निवासी उन्नाव शहर के मोहल्ला मोतीनगर
  • अमित मिश्रा, निवासी शहर के मोहल्ला मोतीनगर (मृतक हिमांशु मिश्रा का चाचा)
  • कल्लू, निवासी शहर के मोहल्ला शिवनगर (मृतक हिमांशु के ससुर)
  • शम्भू अवस्थी, निवासी सिधौली सीतापुर जनपद (मृतक हिमांशु मिश्रा के फुफा)
  • खजान सिंह यादव, निवासी उन्नाव शहर के मोहल्ला प्रताप नारायण खेड़ा
  • अंकित बाजपेई, निवासी उन्नाव शहर के मोहल्ला, खजुरिहा बाग
  • अभिषेक तिवारी, निवासी उन्नाव शहर के बड़ा चौराहा कचौड़ी गली

इसे भी पढ़ें: सपरिवार लखनऊ पहुंचे जगन मोहन रेड्डी, शादी समारोह में हुए शामिल

Last Updated : Feb 17, 2020, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.