उन्नाव: जिले के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के पेट्रोल पंप कर्मियों का लोगों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया. इस दौरान स्वागत करने वाले लोगों ने कहा कि यह सभी संकट की इस घड़ी में भी अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं और लोगों को पेट्रोल दे रहे हैं. यह सभी सम्मान के पात्र हैं.
वहीं, पेट्रोल पंप कर्मियों ने इस दौरान लोगों से सरकार के निर्देशों को मानने और कोविड-19 से खुद और परिवार को बचाने की अपील की. साथ ही लोगों से घरों से बाहर न निकलने के लिए कहा.
कोविड- 19 से लड़ने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार लोगों को लगातार जागरूक कर रही है. जिसके चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे है. जिसे देखते हुए लोग उनका सम्मान कर रहे हैं.