उन्नाव: योगी आदित्यनाथ प्रदेश को गड्ढा मुक्त बनाने के दावे कर रहे हैं. इस अभियान के तहत प्रदेश में 15 नवंबर तक गड्ढा मुक्त सड़क बनाने का संकल्प किया गया था. लेकिन जिले की सड़कों की हालत कुछ और ही हकीकत बयां कर रही है. यहां समझ में ही नहीं आता कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क. ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहर की हालत भी बदहाल हो चुकी है.
सड़क का हाल बदहाल
- जिले के पड़री जाने का रास्ता सबसे बिजी माना जाता है.
- लगभग 20 किमी की सड़क पर छोटे-बड़े सभी तरह के वाहन गुजरते हैं.
- शहर से निकलकर नेशनल हाइवे को क्रॉस करते हुए ये रोड निकलती है.
इसे भी पढ़ें:- उन्नाव: बाइक सवार दंपति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पति की मौत
- सड़क की तस्वीर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि योगी जी के गड्ढा मुक्त प्रदेश के दावे की हालत क्या है.
- सड़क पर जगह-जगह सैकड़ों गड्ढे हैं और गड्ढे भी इतने बड़े-बड़े हैं कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी वाला हाल है.
- इस सड़क पर चलना मतलब हादसे को दावत देना है.