ETV Bharat / state

उन्नाव: रेलवे स्टेशन से लापता बच्चे का मां-बाप को है इंतजार, 4 दिनों से लगाए बैठे हैं आस - उन्नाव जंक्शन

भारतीय रेलवे भले ही आपकी सुरक्षा के दावे करता हो और जीआरपी से लेकर आरपीएफ पुलिस आपकी सेवा में तत्पर होने का भरोसा दिलाती हो, लेकिन ये दावे फिलहाल उन्नाव जंक्शन पर फेल होते नजर आ रहे हैं. दरअसल, मुंबई जा रहे एक शख्स का बच्चा स्टेशन से लापता हो गया, जिसके इंतजार की आस लिए 4 दिन से मां-बाप स्टेशन पर ही बैठे हुए हैं.

parents are sitting in unnao railway station waiting for missing child for 4 days
उन्नाव में लापता बच्चे के इंतजार में 4 दिन से स्टेशन पर बैठें हैं माता-पिता.
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 3:21 AM IST

उन्नाव: रेलवे प्रशासन अपने यात्रियों की सुरक्षा के लिए कितना फिकरमन्द है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 7 फरवरी को अपने बेटे के साथ मुम्बई जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे एक शख्स का 10 साल का बच्चा अचानक लापता हो गया. पीड़ित पिता ने जब रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी और सीसीटीवी के जरिये बच्चे की तलाश करने की मदद मांगी तो पता चला कि यात्रियों की सुरक्षा के लिये लगाए गए सीसीटीवी सिर्फ शो पीस ही हैं और वे काम नहीं करते, जिसके बाद बच्चे के इंतजार में माता-पिता स्टेशन परिसर में ही 4 दिनों से बैठे हुए हैं.

स्टेशन पर बच्चे का इंतजार करते माता-पिता.

दरअसल, उन्नाव के अजगैन क्षेत्र का रहने वाला संजय पाल मुम्बई में नौकरी करता है और एक वैवाहिक कार्यक्रम में अपने परिवार के साथ गांव आया था. वहीं कार्यक्रम के बाद 7 फरवरी को संजय अपने 10 साल के बेटे रजनीश के साथ वापस मुम्बई जाने के लिए उन्नाव जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से यात्रा के लिए पहुंचा.

...और बेटा लापता हो गया
ट्रेन लेट होने की वजह से स्टेशन परिसर में ही संजय अपने बेटे के साथ समोसा खाने लगा, जिसके बाद बेटे रजनीश को प्यास लगी तो वह पास में ही प्लेटफार्म में लगे नल पर पानी पीने चला गया, जिसके बाद वह वापस नहीं आया. वहीं काफी देर तक जब बेटा वापस नहीं आया तो संजय अपने बेटे को पूरे स्टेशन पर खोजने लगा.

शो पीस बने सीसीटीवी
जब काफी खोजने के बाद बेटा नहीं मिला तो संजय जीआरपी के पास पहुंचा और अपनी आप बीती बताई. यही नहीं संजय ने जब पुलिस से स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की मदद लेने की बात कही तो पता चला कि सीसीटीवी कैमरे महज शो पीस ही हैं. वो चालू ही नहीं है. फिर क्या था. उदास होकर संजय ने गांव में अपनी पत्नी को इस बारे में सूचना दी.

पुलिस को नहीं दिखाई दिए मां के आंसू
वहीं अपने इकलौते बेटे के लापता होने की खबर जैसे ही मां को मिली वह बदहवास होकर उन्नाव जंक्शन पहुंची और पुलिस से बेटे को तलाशने की गुहार लगाने लगी, लेकिन पुलिस को रोती बिलखती मां के आंसू भी नहीं दिखे और उसे दुत्कार कर भगा दिया गया. तब से मां-बाप अपने बेटे के इंतजार में रेलवे स्टेशन के उसी हिस्से पर जाकर बैठ गए, जहां से उनका बेटा पानी पीने गया था. मां भींगी पलकों से रास्ते पर टकटकी लगाए अपने लापता हुए बेटे का इंतजार कर रही है.
ये भी पढ़ें: उन्नाव: बलवाइयों से निपटने के लिए पुलिस अफसरों ने किया बलवा ड्रिल का आयोजन

उन्नाव: रेलवे प्रशासन अपने यात्रियों की सुरक्षा के लिए कितना फिकरमन्द है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 7 फरवरी को अपने बेटे के साथ मुम्बई जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे एक शख्स का 10 साल का बच्चा अचानक लापता हो गया. पीड़ित पिता ने जब रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी और सीसीटीवी के जरिये बच्चे की तलाश करने की मदद मांगी तो पता चला कि यात्रियों की सुरक्षा के लिये लगाए गए सीसीटीवी सिर्फ शो पीस ही हैं और वे काम नहीं करते, जिसके बाद बच्चे के इंतजार में माता-पिता स्टेशन परिसर में ही 4 दिनों से बैठे हुए हैं.

स्टेशन पर बच्चे का इंतजार करते माता-पिता.

दरअसल, उन्नाव के अजगैन क्षेत्र का रहने वाला संजय पाल मुम्बई में नौकरी करता है और एक वैवाहिक कार्यक्रम में अपने परिवार के साथ गांव आया था. वहीं कार्यक्रम के बाद 7 फरवरी को संजय अपने 10 साल के बेटे रजनीश के साथ वापस मुम्बई जाने के लिए उन्नाव जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से यात्रा के लिए पहुंचा.

...और बेटा लापता हो गया
ट्रेन लेट होने की वजह से स्टेशन परिसर में ही संजय अपने बेटे के साथ समोसा खाने लगा, जिसके बाद बेटे रजनीश को प्यास लगी तो वह पास में ही प्लेटफार्म में लगे नल पर पानी पीने चला गया, जिसके बाद वह वापस नहीं आया. वहीं काफी देर तक जब बेटा वापस नहीं आया तो संजय अपने बेटे को पूरे स्टेशन पर खोजने लगा.

शो पीस बने सीसीटीवी
जब काफी खोजने के बाद बेटा नहीं मिला तो संजय जीआरपी के पास पहुंचा और अपनी आप बीती बताई. यही नहीं संजय ने जब पुलिस से स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की मदद लेने की बात कही तो पता चला कि सीसीटीवी कैमरे महज शो पीस ही हैं. वो चालू ही नहीं है. फिर क्या था. उदास होकर संजय ने गांव में अपनी पत्नी को इस बारे में सूचना दी.

पुलिस को नहीं दिखाई दिए मां के आंसू
वहीं अपने इकलौते बेटे के लापता होने की खबर जैसे ही मां को मिली वह बदहवास होकर उन्नाव जंक्शन पहुंची और पुलिस से बेटे को तलाशने की गुहार लगाने लगी, लेकिन पुलिस को रोती बिलखती मां के आंसू भी नहीं दिखे और उसे दुत्कार कर भगा दिया गया. तब से मां-बाप अपने बेटे के इंतजार में रेलवे स्टेशन के उसी हिस्से पर जाकर बैठ गए, जहां से उनका बेटा पानी पीने गया था. मां भींगी पलकों से रास्ते पर टकटकी लगाए अपने लापता हुए बेटे का इंतजार कर रही है.
ये भी पढ़ें: उन्नाव: बलवाइयों से निपटने के लिए पुलिस अफसरों ने किया बलवा ड्रिल का आयोजन

Intro:उन्नाव:-भारतीय रेलवे भले ही आपकी सुरक्षा के दावे करता हो और जी आर पी से लेकर आर पी एफ पुलिस आपकी सेवा में 24×7 तत्पर होने का भरोसा दिलाती हो लेकिन रेलवे के ये दावे फिलहाल उन्नाव जक्शन पर फेल होते नज़र आ रहे है उन्नाव रेलवे प्रशासन अपने यात्रियों की सुरक्षा के लिए कितना फिक्र मन्द है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 7 फरवरी को अपने बेटे के साथ मुम्बई जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे एक शख्स का 10 साल का बच्चा अचानक लापता हो गया और पिता ने जब रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी और सी सी टी वी के जरिये बच्चे की तलाश करने की मदद मांगी तो पता चला की यात्रियों की सुरक्षा के लिये लगाए गए सी सी टी वी कैमरे सिर्फ शो पीस ही है और वो काम नही करते फिर क्या था बच्चे के इंतजार में माता पिता स्टेशन परिसर में ही 4 दिनों से बैठे हुए है।


Body:दरहसल उन्नाव के अजगैन क्षेत्र का रहने वाला संजय पाल मुम्बई में नौकरी करता है और एक वैवाहिक कार्यक्रम में अपने परिवार के साथ गांव आया था वही कार्यक्रम के बाद 7 फरवरी को संजय अपने 10 साल के बेटे रजनीश के साथ वापस मुम्बई जाने के लिए उन्नाव जक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से यात्रा के लिए पहुचा वही ट्रेन लेट होने की वजह से स्टेशन परिसर में ही संजय अपने बेटे के साथ समोसा खाने लगा जिसके बाद बेटे रजनीश को प्यास लगी तो वो पास में ही प्लेटफार्म में लगी टोटी पर पानी पीने चला गया लेकिन फिर वो वापस नही आया वही काफी देर तक जब बेटा वापस नही आया तो संजय अपने बेटे को पूरे स्टेशन पर खोजने लगा जब काफी खोजने के बाद बेटा नही मिला तो संजय जी आर पी पुलिस के पास पहुचा और अपनी आप बीती बताई यही नही संजय ने जब पुलिस से स्टेशन पर लगे सी सी टी वी कैमरे के फुटेज की मदद लेने की बात कही तो पता चला कि सी सी टी वी कैमरे मात्र शो पीस ही है वो चालू ही नही है फिर क्या था उदास होकर संजय वही आकर बैठ गया जहां से उसका बेटा पानी पीने गया था और गांव में अपनी पत्नी को सूचना दी।

बाईट--संजय (पीड़ित)


Conclusion:वही अपने इकलौते बेटे की लापता होने की खबर जैसे ही माँ को मिली वो बदहवास होकर उन्नाव रेलवे स्टेशन पर पहुची और पुलिस से बेटे को तलाशने की अपील करने लगी लेकिन पुलिस को रोती बिलखती माँ के आंसू भी नही दिखे और उसे दुत्कार कर भगा दिया तबसे माँ बाप अपने बेटे के इंतजार में रेलवे स्टेशन के उसी हिस्से पर जाकर बैठ गए जहाँ से उनका बेटा पानी पीने गया था और एक माँ भीगी पलको से रास्ते पर टकटकी लगाए अपने लापता हुए बेटे का इंतजार कर रही है।

बाईट--गुड्डी (पीड़ित माँ)

वीरेंद्र यादव
उन्नाव
मो-9839757000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.