उन्नाव: मातम का त्योहार मोहर्रम जहां पूरे देश मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. वहीं उन्नाव में मोहर्रम के मौके पर आपसी प्रेम और सद्भावना की ऐसी अनूठी मिसाल पेश की गई, जो देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है. दरअसल मातम के इस त्यौहार पर सड़कों पर खून बहाने की बजाय, लोगों ने अपना रक्तदान कर इमाम हुसैन की शहादत पर सच्ची श्रद्धांजलि दी है. खास बात ये है कि इस मौके पर सभी धर्मों के लोगो ने अपना रक्तदान किया.
मेरे दिमाग ये बात आई कि अगर इमाम हुसैन के नाम पर हमलोग रक्त दान करें तो ये एक तरीका है श्रद्धांजलि देने का. लेकिन इससे ज्यादा पर्पसफुल हो सकता है मानवता के के लिये खिदमत होगी. जब मैंने लोगाें से बात की तो लोगों ने इसे काफी सराहा. शिविर में कुल 45 लोगों ने रक्तदान किया.
- आमिर जैदी, आयोजक