उन्नावः जिले में पहली बारिश ने ही जल निगम द्वारा अमृत योजना के तहत डाली गई पाइप लाइन में अनियमितता की पोल खोल कर रख दी है. शहर में स्थित छोटे चौराहे के पास कानपुर उन्नाव मार्ग पर कई फीट का गड्ढा हो जाने से राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. यह गड्ढा उन्नाव में जल निगम द्वारा डाली गई सीवर पाइप लाइन के बाद सही तरीके से मरम्मत न होने के कारण हुआ है. सूचना मिलते ही डीएम ने जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
बता दें, कि शहर में सीवर लाइन डालने के बाद बनाई गई सड़क धस गई है. पहली ही बारिश ने निर्माण कार्य में अनिमितता की पोल खोल दी है. बारिश के कारण सड़क पर कई फिट का गड्ढा हो गया है. बड़े चौराहे से गांधी नगर तिराहे तक जाने वाली सड़क में डीएसएन कॉलेज मोड़ के पास ये गड्ढा हुआ है. एक माह पूर्व ही सीवर लाइन डालने के बाद ये सड़क बनाई गई थी, अब बारिश में सड़क धसने से ये सड़क हादसों की वजह बन सकती है. सीवर लाइन डालने के बाद धसी सड़क ने करवाए गए कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
पढ़ेंः तेज बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, जलमग्न हुआ उन्नाव जिलाधिकारी आवास
जल निगम के द्वारा सीवर लाइन निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है, जबकी पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क का निर्माण करवाया गया है. वहीं, पहली बारिश में सड़क में गड्डा होने पर डीएम रवींद्र कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. डीएम रवींद्र कुमार ने बताया की गुरुवार सुबह मामला की जानकारी हुई है. इसको तत्काल संज्ञान में लिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप