ETV Bharat / state

रफ्तार का कहर: सड़क दुर्घटना में एक की मौत 2 घायल, जानें कैसे हुआ हादसा

उन्नाव में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. इससे ऑटो चालक की मौत हो गई. उसके शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.

घायल महिला
घायल महिला
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 9:50 PM IST

उन्नाव : बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के बिल्हौर मार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर से ऑटो रिक्शा सहित यात्री बुरी तरह घायल हो गए. वहीं, ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

यह देख आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़ कर आए. सभी घायल यात्रियों को बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंटवा निवासी नरेंद्र की पत्नी गीता, उसका पांच वर्षीय पुत्र निर्भय व सोनेलाल की पत्नी राज कुमारी अपनी रिश्तेदारी में ग्राम नेवल गई थी. शनिवार शाम तीनों लोग नेवल से बांगरमऊ से ऑटो रिक्शा पर सवार होकर घर जा रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः स्कूली वैन और कार में टक्कर, चालक समेत 10 घायल

रास्ते में बिल्हौर मार्ग ग्राम नौबतगंज के निकट तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर से ऑटो रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रिक्शे पर सवार मां-बेटे समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों को आनन फानन बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ के केंद्र (Bangarmau Community Health Center) में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सों ने घायलों की हालत नाजुक बताकर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

वहीं, बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी बृजेंद्र नाथ शुक्ला (Bangarmau Kotwali in-charge Brijendra Nath Shukla) ने बताया कि जिस ऑटो चालक की मौत हुई है, उसकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उन्नाव : बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के बिल्हौर मार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर से ऑटो रिक्शा सहित यात्री बुरी तरह घायल हो गए. वहीं, ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

यह देख आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़ कर आए. सभी घायल यात्रियों को बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंटवा निवासी नरेंद्र की पत्नी गीता, उसका पांच वर्षीय पुत्र निर्भय व सोनेलाल की पत्नी राज कुमारी अपनी रिश्तेदारी में ग्राम नेवल गई थी. शनिवार शाम तीनों लोग नेवल से बांगरमऊ से ऑटो रिक्शा पर सवार होकर घर जा रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः स्कूली वैन और कार में टक्कर, चालक समेत 10 घायल

रास्ते में बिल्हौर मार्ग ग्राम नौबतगंज के निकट तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर से ऑटो रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रिक्शे पर सवार मां-बेटे समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों को आनन फानन बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ के केंद्र (Bangarmau Community Health Center) में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सों ने घायलों की हालत नाजुक बताकर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

वहीं, बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी बृजेंद्र नाथ शुक्ला (Bangarmau Kotwali in-charge Brijendra Nath Shukla) ने बताया कि जिस ऑटो चालक की मौत हुई है, उसकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.