उन्नाव : सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के हसनापुर गांव के पास देर रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. दरअसल घटना के समय साईकिल सवार हसनापुर के पास से होकर गुजर रहा था. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
सड़क हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा और पीआरवी 2940 के कर्मियों के साथ मारपीट की. इस झड़प में तीन पुलिसकर्मियों सहित पांच लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने मामले को शांत कराया.