ETV Bharat / state

ट्रक की टक्कर से खाई में गिरी बस, एक की मौत

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 1:36 PM IST

यूपी के उन्नाव में ट्रक की टक्कर लगने से एक मिनी बस खाई में गिर गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

ट्रक की टक्कर लगने से खाई में गिरी बस
ट्रक की टक्कर लगने से खाई में गिरी बस

उन्नाव: जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के बिल्हौर मार्ग नौबतगंज के पास एक ट्रक ने प्राइवेट मिनी बस को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस खाई में जा गिरी. हादसे में मिनी बस सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानें पूरी घटना
जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार को हरदोई के थाना क्षेत्र संडीला से कई लोग शादी के बाद आयोजित होने वाले चौथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इटावा गए हुए थे. विदाई कार्यक्रम संपन्न होने के बाद बस 20 से अधिक सवारियों को लेकर वापस संडीला लौट रही थी, तभी रास्ते में बांगरमऊ क्षेत्र के मुख्य बिल्हौर मार्ग नौबतगंज के पास देर रात करीब 3 बजे अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी.

इस टक्कर से बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिससे बस सवार यात्री घायल हो गए. घटना के बाद घायल सभी यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां एक महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें- MLA पंकज गुप्ता कोरोना मरीजों को नि:शुल्क मुहैया कराएंगे ऑक्सीजन

उन्नाव: जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के बिल्हौर मार्ग नौबतगंज के पास एक ट्रक ने प्राइवेट मिनी बस को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस खाई में जा गिरी. हादसे में मिनी बस सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानें पूरी घटना
जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार को हरदोई के थाना क्षेत्र संडीला से कई लोग शादी के बाद आयोजित होने वाले चौथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इटावा गए हुए थे. विदाई कार्यक्रम संपन्न होने के बाद बस 20 से अधिक सवारियों को लेकर वापस संडीला लौट रही थी, तभी रास्ते में बांगरमऊ क्षेत्र के मुख्य बिल्हौर मार्ग नौबतगंज के पास देर रात करीब 3 बजे अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी.

इस टक्कर से बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिससे बस सवार यात्री घायल हो गए. घटना के बाद घायल सभी यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां एक महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें- MLA पंकज गुप्ता कोरोना मरीजों को नि:शुल्क मुहैया कराएंगे ऑक्सीजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.