उन्नावः जिले में शनिवार को तीन ट्रक (three trucks ) आपस में भिड़ गए, वहीं कुछ दूरी पर बारात में जा रही एक ओमनी वैन भी इन ट्रकों में आकर टकरा गई. हादसे (accident) में एक ट्रक के क्लीनर की मौत हो गई, जबकि ओमनी वैन में सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद हाइवे पर कई किलोमीटर का लंबा जाम (jam) लग गया. हादसा अजगैन कोतवाली क्षेत्र के चमरौली के पास स्थित कानपुर लखनऊ नेशनल हाइवे पर हुआ.
रेस्क्यू करके निकाला ओमनी सवारों को
अजगैन कोतवाली (Ajgain Kotwali Area) क्षेत्र में स्थित चमरौली के पास तीन ट्रक व ओमनी आपस में टकरा गए. कार में सवार 4 लोग ओमनी में फंस गए. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिस ने रेस्क्यू करके ओमनी सवार लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा. यहां उनका इलाज जारी है. वहीं इसी हादसे में तीन ट्रकों में एक ट्रक के क्लीनर की भी, उसमें फंसने से मौत हो गई.
इसे भी पढ़ेंः आंगनबाड़ी केंद्रों में 11 सौ से ज्यादा पद खाली, ऐसे कर सकते हैं आवेदन
बारात में जा रहे थे कार सवार
वहीं, ओमनी कार सवार उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जो एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, तभी चमरौली के पास कार हादसे का शिकार हो गई. ओमनी कार सवारों में 4 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज उन्नाव के जिला अस्पताल में चल रहा है.