ETV Bharat / state

दो बाइक सवार युवकों को पिकअप ने रौंदा, एक की मौत, एक घायल - उन्नाव सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

उन्नाव में बाइक और पिकअप की जोरदार टक्कर. बाइक सवार एक युवक की मौत, एक युवक बुरी तरह घायल. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है.

उन्नाव की खबरें
उन्नाव की खबरें
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 10:50 PM IST

उन्नाव : उन्नाव जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां एक पिकअप ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है.

दरअसल, यह घटना सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के शंकरी देवी मंदिर के पास की है. इस क्षेत्र के रहने वाले बाइक सवार दो युवक अपने गांव से सफीपुर किसी काम से जा रहे थे. तभी रास्ते में ओवरटेक करते समय सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी. घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है.

मिली जानकारी के मुताबिक, उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित वजीरगंज गांव के रहने वाले गोविंदा (27) व धर्मेंद्र (29) अभी 2 दिन पहले दिल्ली से घर आए थे. शनिवार शाम को किसी काम से वजीरगंज से सफीपुर जा रहे थे, तभी रास्ते में एक गाड़ी को ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी. घटना में गोविंदा नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि धर्मेंद्र का पैर टूट गया.

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर में बोले पीएम मोदी- UP+YOGI = बहुत UPYOGI

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोविंदा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं धर्मेंद्र को घायल अवस्था में अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया. जहां से सफीपुर के डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए धर्मेंद्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. धर्मेंद्र की मानें तो गोविंदा शराब का भी सेवन किए हुए था. इस वजह से बाइक स्पीड में होने के चलते सामने से आ रहे पिकअप में जा टकराई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उन्नाव : उन्नाव जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां एक पिकअप ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है.

दरअसल, यह घटना सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के शंकरी देवी मंदिर के पास की है. इस क्षेत्र के रहने वाले बाइक सवार दो युवक अपने गांव से सफीपुर किसी काम से जा रहे थे. तभी रास्ते में ओवरटेक करते समय सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी. घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है.

मिली जानकारी के मुताबिक, उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित वजीरगंज गांव के रहने वाले गोविंदा (27) व धर्मेंद्र (29) अभी 2 दिन पहले दिल्ली से घर आए थे. शनिवार शाम को किसी काम से वजीरगंज से सफीपुर जा रहे थे, तभी रास्ते में एक गाड़ी को ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी. घटना में गोविंदा नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि धर्मेंद्र का पैर टूट गया.

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर में बोले पीएम मोदी- UP+YOGI = बहुत UPYOGI

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोविंदा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं धर्मेंद्र को घायल अवस्था में अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया. जहां से सफीपुर के डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए धर्मेंद्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. धर्मेंद्र की मानें तो गोविंदा शराब का भी सेवन किए हुए था. इस वजह से बाइक स्पीड में होने के चलते सामने से आ रहे पिकअप में जा टकराई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.