ETV Bharat / state

उन्नाव: चोरी की 7 कारों के साथ नटवरलाल गिरफ्तार

उन्नाव जिले के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली के अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई 7 मारुति कारों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस दौरान एक आरोपी पुलिस को देखकर भाग निकला. इन चोरियों को अंजाम देने वाले बाप-बेटा हैं.

चोरी की 7 कारों के साथ एक गिरफ्तार.
चोरी की 7 कारों के साथ एक गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 1:37 PM IST

उन्नाव: जिला की हसनगंज पुलिस ने एक डिग्री कॉलेज की घेरेबंदी कर दिल्ली के अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई 7 मारुति कारों को बरामद किया है. वहीं खुलासा में बेहद चौकाने वाली बात सामने आई है. चोरी के मास्टर माइंड बाप-बेटा निकले हैं. लखपति बनने के चक्कर में पिता ने अपने बेटे को भी चोरी करना सिखा दिया. वहीं आरोपी पिता एक कॉलेज का प्रबंधक भी बताया जा रहा है.

चोरी की 7 कारों के साथ एक गिरफ्तार.
चोरी की 7 कारों के साथ एक गिरफ्तार.

पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं लड़का पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं गाड़ियों में जो नम्बर दर्ज हैं, वह स्कूटी और बाइक के थे. एएसपी ने जल्द ही गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है.

कॉलेज प्रबंधक का नम्बर था सर्विलांस पर
हसनगंज कोतवाली पुलिस को शनिवार की रात एक मुखबिर की सूचना पर बड़ी सफलता हाथ लगी है. हसनगंज क्षेत्र के एक डिग्री कॉलेज के अंदर चोरी की गाड़ियों के खड़ी होने का सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने गोपनीय तरीके से कॉलेज प्रबंधक का नम्बर सर्विलांस पर लगाया. पुख्ता सबूत मिलने पर पुलिस ने प्रबंधक को शनिवार देर रात हिरासत में ले लिया. पूछताछ के बाद दिल्ली से चोरी की गई मारुति की 7 ईको कारें हसनगंज के मौला बांकीपुर में संचालित राजदेवी शिव शंकर सिंह ग्लोबल कॉलेज से बरामद की गयीं.

पुलिस के गिरफ्त में आए माखी थाना निवासी उधम सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने और उसका बेटे अमन ने दिल्ली शहर के अलग-अलग स्थानों से 7 कारें चोरी की थीं. इसके बाद गाड़ियों को लेकर उन्नाव आ गए. वहीं पुलिस को गिरोह में और भी लोगों के शामिल होने का शक है.

चोरी की 7 कारें बरामद की गई हैं. आरोपी ऊधम सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एक आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है. जल्द ही पूरे गिरोह का खुलासा किया जाएगा.
-धवल जायसवाल, एएसपी

उन्नाव: जिला की हसनगंज पुलिस ने एक डिग्री कॉलेज की घेरेबंदी कर दिल्ली के अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई 7 मारुति कारों को बरामद किया है. वहीं खुलासा में बेहद चौकाने वाली बात सामने आई है. चोरी के मास्टर माइंड बाप-बेटा निकले हैं. लखपति बनने के चक्कर में पिता ने अपने बेटे को भी चोरी करना सिखा दिया. वहीं आरोपी पिता एक कॉलेज का प्रबंधक भी बताया जा रहा है.

चोरी की 7 कारों के साथ एक गिरफ्तार.
चोरी की 7 कारों के साथ एक गिरफ्तार.

पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं लड़का पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं गाड़ियों में जो नम्बर दर्ज हैं, वह स्कूटी और बाइक के थे. एएसपी ने जल्द ही गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है.

कॉलेज प्रबंधक का नम्बर था सर्विलांस पर
हसनगंज कोतवाली पुलिस को शनिवार की रात एक मुखबिर की सूचना पर बड़ी सफलता हाथ लगी है. हसनगंज क्षेत्र के एक डिग्री कॉलेज के अंदर चोरी की गाड़ियों के खड़ी होने का सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने गोपनीय तरीके से कॉलेज प्रबंधक का नम्बर सर्विलांस पर लगाया. पुख्ता सबूत मिलने पर पुलिस ने प्रबंधक को शनिवार देर रात हिरासत में ले लिया. पूछताछ के बाद दिल्ली से चोरी की गई मारुति की 7 ईको कारें हसनगंज के मौला बांकीपुर में संचालित राजदेवी शिव शंकर सिंह ग्लोबल कॉलेज से बरामद की गयीं.

पुलिस के गिरफ्त में आए माखी थाना निवासी उधम सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने और उसका बेटे अमन ने दिल्ली शहर के अलग-अलग स्थानों से 7 कारें चोरी की थीं. इसके बाद गाड़ियों को लेकर उन्नाव आ गए. वहीं पुलिस को गिरोह में और भी लोगों के शामिल होने का शक है.

चोरी की 7 कारें बरामद की गई हैं. आरोपी ऊधम सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एक आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है. जल्द ही पूरे गिरोह का खुलासा किया जाएगा.
-धवल जायसवाल, एएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.