उन्नाव: जनपद के बारा सगवर थाना क्षेत्र के तलिहई गांव में दीवार बनाने के लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. मारपीट में एक वृद्ध रामभरोसे की मौत हो गई वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
प्रत्यक्षदर्शी राहुल के अनुसार बारा सगवर थाने के पूर्व प्रभारी ने दीवार बनाने का फैसला किया था. इसके बाद इन्होंने दीवार बनवाना शुरू कर दिया. इसी दौरान विपक्षी वंशबहादुर, जंग बहादुर पुत्र सिद्ध गोपाल, सर्वेश पुत्र जंग बहादुर, सूरज पुत्र वंशबहादुर, राजेन्द पुत्र बिंदादीन, अखिलेश पुत्र राजेंद्र ने लाठी डंडों से इन पर हमला कर दिया. जिससे राम भरोसे पुत्र संतू और सुमित पुत्र जगदेव गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में लखनऊ के निजी अस्पताल ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान वृद्ध रामभरोसे की मौत हो गई.
9 मई को दीवार बनाने को लेकर मारपीट हुई थी. जिसमें रामभरोसे और सुमित गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसका मुकदमा थाना बारा सगवर में वंश बहादुर, जंग बहादुर, सर्वेश, सूरज, राजेन्द्र,अखिलेश के खिलाफ दर्ज हुआ था. जिसमें इलाज के दौरान लखनऊ के एक निजी अस्पताल में रामभरोसे की मृत्यु हो गयी है. पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर पूर्व की FIR में धाराओं को जोड़कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
अंजनी कुमार राय, क्षेत्राधिकारी
इसे भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस विशेष: नोबल नर्सिंग की मिसाल हैं 'प्रियंका रावत'