कन्नौज: सौरिख ब्लॉक में चल रही समूह की बैठक में शामिल होने जा रहे मोपेड सवार पिता-पुत्री को अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें पिता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बेटी का एक पैर टूट गया. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. इस बीच स्थानीय लोगों ने घायल को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
तेज रफ्तार कार ने मारी जोरदार टक्कर
सौरिख थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी प्रेमचंद्र पाल (63) पुत्री सुमन उर्फ बेबी (34) को मोपेड पर बैठाकर सौरिख ब्लॉक पर चल रही स्वयं सहायता समूह की बैठक में भाग लेने जा रहे थे. प्रेमचंद्र पाल ने जैसे ही ब्लॉक की ओर अपनी मोपेड मोड़ी, तभी बिधूना की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही पिता-पुत्री उछलकर दूर जा गिरे. वहीं हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई और पुत्री का एक पैर टूट गया. घटना के बाद लोगों की मौके पर भीड़ लग गई.
घायल महिला सीएचसी में भर्ती
लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से घायल महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने सुमन को तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहीं घटना के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया. वहीं मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
एक साल पहले हो चुकी है बेटे की मौत
बताया जा रहा है कि मृतक प्रेमचंद्र का एक ही पुत्र था, जिसकी मौत बीते साल हुई थी. बेटे की मौत के बाद बेटी सुमन ही उनका सहारा थी. सुमन अपने पति के साथ पिता के घर में रह रही थी.