उन्नाव: 9 मई को जनपद के तलिहई गांव में दीवार बनाने को लेकर हुई मारपीट की घटना में वृद्ध और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इन दोनों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था. वहीं मंगलवार को वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शी मृतक के भतीजे राहुल ने बताया कि बारा सगवर थाने के पूर्व प्रभारी ने दीवार बनाने का फैसला किया था, जिसके बाद रामभरोसे दीवार बनवा रहे थे. तभी दूसरे पक्ष के वंशबहादुर, जंग बहादुर, सर्वेश, सूरज, राजेंद्र, अखिलेश ने लाठी डंडों से हमला कर दिया था. इससे रामभरोसे गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनकी इलाज के दौरान लखनऊ के निजी अस्पताल में मौत हो गई.
क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार राय ने बताया कि 9 मई को दीवार बनाने को लेकर मारपीट हुई थी, जिसमें रामभरोसे, सुमित गंभीर रूप से घायल हो गए थे और रामभरोसे की इलाज के समय मौत हो गई.
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस मामले में वंश बहादुर, जंग बहादुर, सर्वेश, सूरज, राजेन्द्र, अखिलेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.