ETV Bharat / state

अधिकारियों ने किया कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक, मास्क पहनने की अपील - unnao dm warning

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में कोरोना को मामले तेजी से बढ़ रहे है. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण जिले के बड़े प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को जागरूक किया. अधिकारियों ने सड़कों पर उतकर लोगों से मास्क लगाने की अपील भी की.

मास्क पहनने की अपील
मास्क पहनने की अपील
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 1:23 PM IST

उन्नाव: जनपद में बीते 10 दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है. कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद भी आम नागरिक जागरूक नहीं हो रहे हैं. लोग बिना मास्क घूम रहे है. इस वजह से प्रभारी डीएम और एसपी ने सड़क पर उतर कर राहगीरों को बिना मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया. प्रभारी डीएम ने दुकानदारों की डांट लगाई और बिना मास्क लगाए लोगों को कोई भी वस्तु नहीं देने की सख्त चेतावनी दी.

दूसरे चरण में बढ़ा कोरोना संक्रमण
जनपद में संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है. पिछले 12 दिनों में 250 से अधिक संक्रमित मिले हैं. जिले में पिछले दिनों दो लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. जनपद में अभी 236 सक्रिय केस हैं. जिले में लोग कोरोना के बढ़ने के बावजूद जागरूक होते नजर नहीं आ रहे. इसी को लेकर प्रभारी डीएम सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, एसपी आनंद कुलकर्णी और एएसपी शशिशेखर सिंह ने सड़कों पर उतरकर लोगों को मास्क का प्रयोग के लिए जागरूक किया.

सब्जी मंडी में चलाया चेकिंग अभियान
प्रभारी डीएम और एसपी ने शहर की सब्जी मंडी में चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग में अधिकारियों ने शहर के अतिव्यस्त मार्केट धवन रोड और बड़ा चौराहा पर बिना मास्क के निकले लोगों को मास्क देकर जागरूक किया. अधिकारियों ने लोगों को मास्क न लगाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी.

इसे भी पढ़ें: कोरोना से लड़ाई : कानपुर के इंजीनियर ने बनाई 'सोशल डिस्टेंसिंग मशीन'

'दुकानों पर न लगने दें भीड़'
अधिकारियों ने दुकानदारों को भीड़ न लगाने के निर्देश दिए. अधिकारियों के सड़कों पर उतरने से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. एएसपी शशिशेखर सिंह ने बताया कि लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया है. एएसपी ने कहा कि लोग जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले. लोग मास्क और दो गज की दूरी का पालन करे.

उन्नाव: जनपद में बीते 10 दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है. कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद भी आम नागरिक जागरूक नहीं हो रहे हैं. लोग बिना मास्क घूम रहे है. इस वजह से प्रभारी डीएम और एसपी ने सड़क पर उतर कर राहगीरों को बिना मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया. प्रभारी डीएम ने दुकानदारों की डांट लगाई और बिना मास्क लगाए लोगों को कोई भी वस्तु नहीं देने की सख्त चेतावनी दी.

दूसरे चरण में बढ़ा कोरोना संक्रमण
जनपद में संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है. पिछले 12 दिनों में 250 से अधिक संक्रमित मिले हैं. जिले में पिछले दिनों दो लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. जनपद में अभी 236 सक्रिय केस हैं. जिले में लोग कोरोना के बढ़ने के बावजूद जागरूक होते नजर नहीं आ रहे. इसी को लेकर प्रभारी डीएम सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, एसपी आनंद कुलकर्णी और एएसपी शशिशेखर सिंह ने सड़कों पर उतरकर लोगों को मास्क का प्रयोग के लिए जागरूक किया.

सब्जी मंडी में चलाया चेकिंग अभियान
प्रभारी डीएम और एसपी ने शहर की सब्जी मंडी में चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग में अधिकारियों ने शहर के अतिव्यस्त मार्केट धवन रोड और बड़ा चौराहा पर बिना मास्क के निकले लोगों को मास्क देकर जागरूक किया. अधिकारियों ने लोगों को मास्क न लगाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी.

इसे भी पढ़ें: कोरोना से लड़ाई : कानपुर के इंजीनियर ने बनाई 'सोशल डिस्टेंसिंग मशीन'

'दुकानों पर न लगने दें भीड़'
अधिकारियों ने दुकानदारों को भीड़ न लगाने के निर्देश दिए. अधिकारियों के सड़कों पर उतरने से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. एएसपी शशिशेखर सिंह ने बताया कि लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया है. एएसपी ने कहा कि लोग जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले. लोग मास्क और दो गज की दूरी का पालन करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.