ETV Bharat / state

उन्नाव: ईटीवी भारत की खबर पर लगी मुहर, पहली बारिश से ही खुली नगर पालिका की पोल

दो दिन पहले ही ईटीवी भारत ने नगर पालिका में नाला की सफाई के नाम पर हुई धांधली की खबर को प्रमुखता से दिखाया था और बारिश होने पर जलभराव के हालात होने के बारे में बताया था. आखिरकार सोमवार हुई मानसून की पहली बारिश ने जहां नगर पालिका की पोल खोलकर रख दी, वहीं ईटीवी भारत की खबर पर मुहर भी लगा दी.

बारिश में बहने से सब्जी को बचाते किसान.
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 10:58 PM IST

उन्नाव: भीषण गर्मी और तपिश से बेहाल लोगों के लिए सोमवार को मानसून की पहली बारिश राहत लेकर आई. वहीं नगर पालिका की मनमानी की वजह से ये बारिश लोगों के लिए किसी आफत की बारिश से कम नहीं साबित हुई.

नगर पालिका की लापरवाही हुई उजागर.
...इसलिए आफत बन गई बारिश
  • सोमवार देर शाम शुरू हुई रिमझिम बारिश लोगों के लिए आफत बनकर आई.
  • बारिश से देखते ही देखते पूरा शहर जलमग्न हो गया.
  • नगर पालिका द्वारा नालों की सफाई के नाम पर करोड़ों की धांधली की खबर को दो दिनों पहले ही ईटीवी भारत ने दिखाई थी.
  • नालों की सफाई न होने से पालीथिन से ढके नाले बारिश में उफना गए और बारिश का पानी सड़कों पर बहने लगा.
  • बारिश से सड़क के किनारे गुजारा करने वाले किसानों की सब्जियां भी पानी में बह गईं.
  • पूरे शहर में जलभराव होने से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया.
  • सरकारी कार्यालय भी बारिश के पानी में डूब गए.
  • नगरपालिका की इस लापरवाही से परेशानी झेल रहे लोगों ने सरकार पर भी सवाल खड़े किए.
  • लोगों ने विधायकों और अन्य जन प्रतिनिधियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया

मानसून की पहली बारिश में टापू बने उन्नाव शहर की तस्वीर बरसात के मौसम में और बिगड़ने वाली है, क्योंकि नालों से लेकर नालियां चोक होने से जल निकासी पूरी तरह रुक जाएगी. अगर जिम्मेदार अधिकारी न चेते तो हालात और भी बिगड़ सकते हैं.

उन्नाव: भीषण गर्मी और तपिश से बेहाल लोगों के लिए सोमवार को मानसून की पहली बारिश राहत लेकर आई. वहीं नगर पालिका की मनमानी की वजह से ये बारिश लोगों के लिए किसी आफत की बारिश से कम नहीं साबित हुई.

नगर पालिका की लापरवाही हुई उजागर.
...इसलिए आफत बन गई बारिश
  • सोमवार देर शाम शुरू हुई रिमझिम बारिश लोगों के लिए आफत बनकर आई.
  • बारिश से देखते ही देखते पूरा शहर जलमग्न हो गया.
  • नगर पालिका द्वारा नालों की सफाई के नाम पर करोड़ों की धांधली की खबर को दो दिनों पहले ही ईटीवी भारत ने दिखाई थी.
  • नालों की सफाई न होने से पालीथिन से ढके नाले बारिश में उफना गए और बारिश का पानी सड़कों पर बहने लगा.
  • बारिश से सड़क के किनारे गुजारा करने वाले किसानों की सब्जियां भी पानी में बह गईं.
  • पूरे शहर में जलभराव होने से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया.
  • सरकारी कार्यालय भी बारिश के पानी में डूब गए.
  • नगरपालिका की इस लापरवाही से परेशानी झेल रहे लोगों ने सरकार पर भी सवाल खड़े किए.
  • लोगों ने विधायकों और अन्य जन प्रतिनिधियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया

मानसून की पहली बारिश में टापू बने उन्नाव शहर की तस्वीर बरसात के मौसम में और बिगड़ने वाली है, क्योंकि नालों से लेकर नालियां चोक होने से जल निकासी पूरी तरह रुक जाएगी. अगर जिम्मेदार अधिकारी न चेते तो हालात और भी बिगड़ सकते हैं.

Intro:भीषण गर्मी और तपिश से बेहाल लोगो के लिए आज मानसून की पहली बारिश भले ही राहत लेकर आई हो लेकिन नगरपालिका की मनमानी की वजह से ये बारिश लोगो के लिए किसी आफत की बारिश से कम नही थी। दो दिनों पहले ही ई टी वी भारत ने नगरपालिका में नाला सफाई के नाम पर हुई धांधली की खबर को प्रमुखता से दिखाया था और नाला सफाई ना होने से शहर के सभी नाले चोक होने की वजह से बारिश होने पर जलभराव के हालात को चेताया था और आखिरकार आज हुई मानसून की पहली बारिश ने जहां नगरपालिका की पोल खोलकर रख दी वही ई टीवी की खबर पर मुहर भी लगा दी बारिश से जहां पूरे शहर में जलभराव होने से लोगो को परेशानियों से जूझना पड़ा वही सरकारी कार्यालयों में भी बारिश का पानी घुस गया




Body:उन्नाव में आज देर शाम शुरू हुई रिमझिम बारिश लोगो के लिए आफत की बारिश बनकर आ गयी और देखते ही देखते पूरा शहर जलमग्न हो गया नगरपालिका द्वारा नालों की सफाई के नाम पर करोड़ो की धांधली की खबर को 2 दिनों पहले ही ई टी वी भारत ने दिखाया था नालों की सफाई ना होने से पालीथिन से ढंके नाले आज बारिश में उफना गए और बारिश का पानी सड़को पर बहने लगा हालात ये हो गए कि सड़क के किनारे सब्जी बेचकर गुजारा करने वाले किसानों की सब्जियां भी इस बारिश के पानी मे बह गयी यही नही पूरे शहर में जलभराव होने से गाड़िया तो गाड़िया पैदल चलना भी मुश्किल हो गया यही नही सरकारी कार्यालय भी बारिश के पानी मे डूब गए।वही नगरपालिका की इस लापरवाही से परेशानी झेल रहे लोगो ने सरकार पर भी सवाल खड़े किए और विधायकों और अन्य जन प्रतिनिधियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया ।


बाईट--अंकित शुक्ला (स्थानीय)






Conclusion:वही मानसून की पहली बारिश में टापू बने उन्नाव शहर की तस्वीर बरसात के मौसम में और बिगड़ने वाली है क्योंकि नालों से लेकर नालियां चोक होने से जल निकासी पूरी तरह रुक जाएगी अगर जिम्मेदार अधिकारी ना चेते तो हालात और भी बिगड़ सकते है।

वीरेंद्र यादव
उन्नाव
मो-9839757000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.