ETV Bharat / state

उन्नाव में विभिन्न चरणों में मनाया जाएगा राष्ट्रीय पोषण माह

उन्नाव जिले में पोषण माह के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश प्रजापति ने कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान जिले में कब क्या होगी इसकी कार्य योजना बनाई गई.

etv bharat
बैठक
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 10:30 PM IST

उन्नावः मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने शुक्रवार को पोषण अभियान को लेकर कई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत एवं बाल विकास इत्यादि की गतिविधियों के आयोजन के लिए कार्य योजना तैयार कराई. इस बार राष्ट्रीय पोषण माह जिले में 7 सितंबर से शुरू हो रहा है.

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सितंबर 2020 को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाए जाने का निर्णय भारत सरकार ने लिया है. पोषण अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जन आंदोलन और सामुदायिक प्रोत्साहन आवश्यक है. पोषण माह का आयोजन संबंधित विभागों के कन्वर्जेंस से मनाया जाता है. पोषण के लिए जन आंदोलन की गति को बनाए रखने के लिए भारत सरकार द्वारा इस वर्ष भी सितंबर 2020 में तृतीय राष्ट्रीय पोषण माह आयोजित किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि पोषण माह में कुपोषण के स्तर में कमी लाने के लिए जनपद में पोषण संबंधी सहयोगी विभिन्न विभागों की गतिविधियों का आयोजन, कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए किए जाने और आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों को भारत सरकार द्वारा विकसित पोर्टल पर www.poshanabhiyaan.gov.in पर दैनिक आधार पर अपलोड किया जाना है. उन्होंने संबंधित को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि पोषण माह में विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित कराई जाने वाली गतिविधियों की कार्य योजना अनुसार, अपने विभाग की गतिविधियों का आयोजन कराते हुए भारत सरकार द्वारा विकसित पोर्टल पर दैनिक आधार पर अपलोड करना सुनिश्चित करें.

मुख्य विकास अधिकारी ने राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर 2020 में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में बताया कि 7 सितंबर को सैम बच्चों का चिन्हांकन एवं अनुश्रवण, 8 सितंबर को डिजिटल पोषण पंचायत, 9 सितंबर को वीएचएसएनडी/गृह भ्रमण/ पोषण विषय पर ऑनलाइन प्रतियोगिता, 10 सितंबर को डिजिटल पोषण पंचायत, 11 सितंबर को पौधरोपण अभियान (किचन गार्डन), 12 सितंबर को वीएचएसएनडी/ जिला स्तर पर डिजिटल पोषण पंचायत, 14 सितंबर को सैम बच्चों का चिन्हांकन एवं अनुश्रवण किया जाएगा.

वहीं 15 सितंबर को डिजिटल पोषण पंचायत, 16 सितंबर को वीएचएसएनडी/गृह भ्रमणध् वेबीनार (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग), 17 सितंबर को डिजिटल पोषण पंचायत, 18 सितंबर को पौधरोपण अभियान (किचन गार्डन), 19 सितंबर को वीएचएसएनडी/ जिला स्तर पर डिजिटल पोषण पंचायत, 21 सितंबर को सैम बच्चों का चिन्हांकन एवं अनुश्रवण, 22 सितंबर को डिजिटल पोषण पंचायत, 23 सितंबर को वीएचएसएनडी/गृह भ्रमण/ पोषण विषय पर ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.

24 सितंबर को डिजिटल पोषण पंचायत, 25 सितंबर को वृक्षारोपण अभियान (किचन गार्डन), 26 सितंबर को वीएचएसएनडी/ जिला स्तर पर डिजिटल पोषण पंचायत, 28 सितंबर को सैम बच्चों का चिन्हांकन एवं अनुश्रवण, 29 सितंबर को डिजिटल पोषण पंचायत, 30 सितंबर को वीएचएसएनडी/ गृह भ्रमण/वेबीनार (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) संबंधित विभागों द्वारा किया जाएगा.

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सभी विभाग कोविड-19 (कोरोना) के प्रोटोकॉल के दृष्टिगत गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देशानुसार, सोशल डिस्टेंसिंग, स्वच्छता, सैनिटाइजेशन आदि नियमों का पालन करते हुए गतिविधियों का आयोजन कराएंगे. गर्भवती महिलाएं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे घर पर ही रहेंगे. सभी विभाग पोषण अभियान के पोर्टल पर अपनी विभागीय गतिविधियों को अपलोड कराएंगे.

उन्नावः मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने शुक्रवार को पोषण अभियान को लेकर कई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत एवं बाल विकास इत्यादि की गतिविधियों के आयोजन के लिए कार्य योजना तैयार कराई. इस बार राष्ट्रीय पोषण माह जिले में 7 सितंबर से शुरू हो रहा है.

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सितंबर 2020 को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाए जाने का निर्णय भारत सरकार ने लिया है. पोषण अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जन आंदोलन और सामुदायिक प्रोत्साहन आवश्यक है. पोषण माह का आयोजन संबंधित विभागों के कन्वर्जेंस से मनाया जाता है. पोषण के लिए जन आंदोलन की गति को बनाए रखने के लिए भारत सरकार द्वारा इस वर्ष भी सितंबर 2020 में तृतीय राष्ट्रीय पोषण माह आयोजित किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि पोषण माह में कुपोषण के स्तर में कमी लाने के लिए जनपद में पोषण संबंधी सहयोगी विभिन्न विभागों की गतिविधियों का आयोजन, कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए किए जाने और आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों को भारत सरकार द्वारा विकसित पोर्टल पर www.poshanabhiyaan.gov.in पर दैनिक आधार पर अपलोड किया जाना है. उन्होंने संबंधित को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि पोषण माह में विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित कराई जाने वाली गतिविधियों की कार्य योजना अनुसार, अपने विभाग की गतिविधियों का आयोजन कराते हुए भारत सरकार द्वारा विकसित पोर्टल पर दैनिक आधार पर अपलोड करना सुनिश्चित करें.

मुख्य विकास अधिकारी ने राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर 2020 में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में बताया कि 7 सितंबर को सैम बच्चों का चिन्हांकन एवं अनुश्रवण, 8 सितंबर को डिजिटल पोषण पंचायत, 9 सितंबर को वीएचएसएनडी/गृह भ्रमण/ पोषण विषय पर ऑनलाइन प्रतियोगिता, 10 सितंबर को डिजिटल पोषण पंचायत, 11 सितंबर को पौधरोपण अभियान (किचन गार्डन), 12 सितंबर को वीएचएसएनडी/ जिला स्तर पर डिजिटल पोषण पंचायत, 14 सितंबर को सैम बच्चों का चिन्हांकन एवं अनुश्रवण किया जाएगा.

वहीं 15 सितंबर को डिजिटल पोषण पंचायत, 16 सितंबर को वीएचएसएनडी/गृह भ्रमणध् वेबीनार (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग), 17 सितंबर को डिजिटल पोषण पंचायत, 18 सितंबर को पौधरोपण अभियान (किचन गार्डन), 19 सितंबर को वीएचएसएनडी/ जिला स्तर पर डिजिटल पोषण पंचायत, 21 सितंबर को सैम बच्चों का चिन्हांकन एवं अनुश्रवण, 22 सितंबर को डिजिटल पोषण पंचायत, 23 सितंबर को वीएचएसएनडी/गृह भ्रमण/ पोषण विषय पर ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.

24 सितंबर को डिजिटल पोषण पंचायत, 25 सितंबर को वृक्षारोपण अभियान (किचन गार्डन), 26 सितंबर को वीएचएसएनडी/ जिला स्तर पर डिजिटल पोषण पंचायत, 28 सितंबर को सैम बच्चों का चिन्हांकन एवं अनुश्रवण, 29 सितंबर को डिजिटल पोषण पंचायत, 30 सितंबर को वीएचएसएनडी/ गृह भ्रमण/वेबीनार (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) संबंधित विभागों द्वारा किया जाएगा.

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सभी विभाग कोविड-19 (कोरोना) के प्रोटोकॉल के दृष्टिगत गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देशानुसार, सोशल डिस्टेंसिंग, स्वच्छता, सैनिटाइजेशन आदि नियमों का पालन करते हुए गतिविधियों का आयोजन कराएंगे. गर्भवती महिलाएं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे घर पर ही रहेंगे. सभी विभाग पोषण अभियान के पोर्टल पर अपनी विभागीय गतिविधियों को अपलोड कराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.