उन्नाव: कोरोना वायरस से लड़ने के लिये उद्योगपति व आम आदमी मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक मदद कर रहे हैं. गंगाघाट नगर पालिका के संविदा व परमानेंट कर्मचारियों के साथ नगर पालिका ईओ ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 1,60,909 रुपये का चेक उन्नाव जिलाधिकारी को सौंपा.
नगर पालिका परिषद गंगाघाट के अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार और नगर पालिका के नियमित एवं संविदा कर्मचारियों का एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष कोविड केयर फंड में दान कर दिया.
जिलाधिकारी रवि कुमार एनजी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड 19 से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए सभी को इस समय एक दूसरे का सहारा बनना चाहिए. लाॅकडाउन के दौरान गरीब, मजदूर तथा श्रमिक कहीं न कहीं प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हैं. सभी को किसी न किसी रूप में मदद करनी चाहिये.