उन्नावः जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र मंगलवार को एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है उसका पत्नी से रोज किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता था. मंगलवार को भी बहस हुई जिसके बाद उसने अपनी हत्या की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद पति फरार हो गया. हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर हत्यारोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्यारोपी पति की तलाश शुरू कर दी है.
सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित इब्राहिम बाग नवीन मंडी के पीछे एक महिला कृष्ण दुलारी की हत्या की खबर मिली थी. परिजनों ने बताया कि एक शख्स नन्हकउ ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है. सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और पुलिस ने जांच पड़ताल की. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है. आरोपी पति की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लग गई हैं. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.
परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि नन्हकउ और उसकी पत्नी कृष्ण दुलारी में आए दिन झगड़ा होता रहता था. मंगलवार को भी विवाद हुआ और नन्हकउ ने अपनी पत्नी के ऊपर ईंट से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. गौरतलब है कि सूचना मिलते ही उन्नाव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने भी मौके पर जाकर घटना की जायजा लिया. उन्होंने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का आदेश दिया.
ये भी पढ़ेंः मां नहीं बन पाने पर ससुराल वालों ने बहू को दिया जहर, 15 साल पहले हुई थी शादी