उन्नाव : जिले में शनिवार को नगर पालिका और पुलिस प्रशासन की तरफ से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रशासन ने सड़कों के किनारे लगे अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया. कार्रवाई के दौरान उन्नाव नगर पालिका प्रभारी ईओ व एसडीएम सत्यप्रिय सिंह और सीओ सिटी आशुतोष मौके पर मौजूद रहे.
बता दें कि यातायात माह के चलते अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को नगर पालिका और पुलिस प्रशासन ने मिलकर उन्नाव के गांधी नगर तिराहे से लेकर अचलगंज बाईपास तक अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया. बुलडोजर देख तमाम दुकानदारों ने सड़क किनारे लगे अवैध तंबू और अपना सामान खुद ही हटाने लगे. जिन लोगों ने इसका विरोध किया प्रशासन की तरफ से उन पर कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ें- बाराबंकी में चला सरकारी बुलडोजर, अधिवक्ताओं के अवैध चैम्बर हटाए
नगर पालिका प्रभारी ईओ/एसडीएम सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि यातायात माह के चलते अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. गांधी नगर तिराहे से लेकर अचलगंज बाईपास तक बुलडोजर के जरिए सड़क के दोनों तरफ फैले अवैध अतिक्रमण हटाया गया. इसके साथ ही उन्हें हिदायत दी गई है कि आगे से वह सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण न करें. ऐसा करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप