ETV Bharat / state

50 दिन से लापता लड़की की मां ने अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने की जान देने की कोशिश... - Crime News

50 दिन से लापता लड़की की मां ने लखनऊ में अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने की जान देने की कोशिश. इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ईटीवी भारत
50 दिन से लड़की लापता माँ के सुसाइड करने के प्रयास पर पुलिस ने लगाई टीमें
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 10:19 PM IST

Updated : Jan 24, 2022, 10:34 PM IST

उन्नावः 50 दिन से लापता लड़की की मां ने लखनऊ में अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की. पुलिस ने किसी तरह उसे बचाया. मां का कहना है कि 50 दिन हो गए अभी तक पुलिस ने इस मामले में छानबीन तक नहीं शुरू की. इस बारे में उन्नाव के एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह का कहना है कि संदेही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अपहर्ता की सकुशल बरामदगी के लिए 2 टीमें लगाई गईं हैं. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

उन्नाव सदर की रहने वाली महिला ने सदर कोतवाली में एक तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें 8 दिसंबर 2021 को उसकी 22 वर्षीय बेटी का अपहरण करने की बात लिखी गई थी. साथ ही मारपीट करने का भी आरोप लगाया गया था. आरोप था की समाजवादी पार्टी के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री दिवगंत फतेह बहादुर निवासी के पुत्र राजोल सिंह उर्फ अरुण सिंह ने अपने कई साथियों के साथ बाजार जाते समय बेटी का अपहरण कर लिया था. पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया था लेकिन मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते जांच नहीं शुरू की थी. 50 दिन बाद भी बेटी का कुछ पता नहीं चल सका.

पुलिस अफसरों ने यह जानकारी दी.

ये भी पढ़ेंः यूपी के महासंग्राम के इन सेनापतियों की सोशल मीडिया पर है लंबी-चौड़ी सेना...जरा जान लीजिए किसमें कितना दम है

परिजनों ने एसपी ऑफिस में न्याय की गुहार लगाई. सुनवाई न होने पर सोमवार को लखनऊ के समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर अखिलेश यादव की गाड़ी के आगे मां ने आत्मदाह का प्रयास किया. इसके बाद उन्नाव पुलिस सक्रिय हो गई है और सीडीआर समेत अन्य जगहों पर छानबीन में जुट गई.

पीड़ित पिता का आरोप है कि बेटी का अपहरण राजू सिंह उर्फ अरुण सिंह पुत्र फतेह बहादुर सिंह ने किया है. एसपी, सीओ, डीएम के पास कई बार गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. सदर विधायक से कहा तीन चार बार लेकिन कोई अधिकारी हमारी सुनवाई नहीं कर रहा है. सीओ आरोपी को बुलाते हैं और एक हफ्ते का समय देकर छोड़ देते हैं. आरोपी कहता है कि एक हफ्ते का समय दे दो लड़की को ले आऊंगा. आज तक आरोपी उनकी बेटी को नहीं ला सका.

इस बारे में एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह का कहना है की उन्नाव के थाना कोतवाली में 22 वर्षीय युवती के अपहरण के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया है. इस मामले में संदेही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. युवती की सकुशल बरामदगी के लिए दो टीमें लगाई गईं हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 24, 2022, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.