उन्नाव: असोहा थाना क्षेत्र में तीन दिनों से लापता युवक का शव तालाब में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने मृतक की पत्नी और एक अन्य युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
क्या है पूरा मामला-
- मामला जिले के असोहा थाना क्षेत्र का है.
- रामपुर गांव का रहने वाला धर्मराज 21 अगस्त को दोस्त के घर जाने की बात कहकर निकला था.
- रात में वह दोस्त के साथ कालूखेड़ा स्थित एक होटल में खाना खाने पहुंचा.
- रात 10 बजे करीब उसका दोस्त तो घर पहुंच गया, लेकिन धर्मराज नहीं पहुंचा.
- 13 साल की बेटी नेहा ने मायके गई अपनी मां श्रीदेवी को फोन पर जानकारी दी.
- इसके बाद धर्मराज की खोजबीन शुरू की गई.
- शनिवार को गांव के बाहर तालाब में धर्मराज का शव ग्रामीणों ने उतराता हुआ देखा.
यह भी पढ़ें: वाराणसी: कॉलोनियों में बाढ़ जैसी स्थिति, घर छोड़ने को मजबूर हुए लोग
पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक के भाई ने मृतक की पत्नी और एक अन्य युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
एमपी शर्मा, सीओ