उन्नाव: फतेहपुर 84 थानाक्षेत्र में शनिवार को एक युवक का शव मिला है. युवक कई दिनों से लापता बताया जा रहा है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें पुलिस को सूचना मिली कि फतेहपुर 84 थानाक्षेत्र स्थित नहरपट्टी के पास एक युवक का शव पड़ा है. इस दाैरान मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए ग्रामीणों को बुलाया. घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त संतोष के रूप में की. संतोष की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है.
परिजनों के मुताबिक संतोष बीते कई दिनों से घर से गायब था. वापस न लौटने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
मामले में सीओ सफीपुर अंजनी कुमार राय ने बताया कि पुलिस को नहर के पास स्थित खेत में युवक के शव पड़े होने की सूचना मिली थी. शव की शिनाख्त गोपालखेड़ा गांव के संतोष(30) के रूप में हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है.
उन्होंने बताया कि परिजनों ने संतोष की हत्या कर शव फेंके जाने की बात कही है. हालांकि संतोष के परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है. मृतक संतोष के गले पर किसी धारदार हथियार के निशान पाए गए हैं. इससे प्रतीत हो रहा है कि संतोष की गला रेतकर हत्या की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप