उन्नाव : जिले के बांगरमऊ इलाके में 2 दिन पहले एक युवक ने किशाेर के हाथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके साथ कुकर्म किया था. किशाेर की हालत बिगड़ने पर वह उसे बेहाेशी की हालत में छाेड़कर फरार हाे गया था. किशोर के पिता ने घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी. किशाेर काे फुसला कर ले जाते हुए आराेपी सीसीटीवी फुटेज में कैद हाे गया था. इसके आधार पर पुलिस ने मंगलवार काे आराेपी काे पकड़ लिया. आराेपी काे काेर्ट में पेश किया गया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया.
बांगरमऊ कोतवाली इंचार्ज ओपी रॉय ने बताया कि इलाके का 12 साल का एक किशाेर खेल रहा था. इस दौरान महाब्रम्हनान टोला निवासी युवक तौफीक पुत्र बंदी ने उसे अपने पास बुला लिया. इसके बाद फूल तोड़ने के बहाने उसे अपने साथ लेकर चला गया. संडीला मार्ग स्थित निजी स्कूल के पीछे सरसों के खेत में ले जाकर किशाेर के हाथ और पैर बांध दिए. किशाेर शाेर न मचा सके, इसलिए उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. इसके बाद किशाेर के साथ कुकर्म किया. किशाेर की हालत बिगड़ने पर वह उसे बेहाेशी की हालत में छाेड़कर फरार हाे गया.
घटना के बाद किशाेर किसी तरह खुद काे बंधनमुक्त कर घर पहुंचा. उसने परिवार काे घटना के बारे में बताया. इसके बाद पिता ने मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. जांच में ब्लॉक रोड स्थित एक भवन के ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे में आराेपी युवक किशाेर काे ले जाते हुए नजर आ गया. इससे जरिए पुलिस ने आराेपी की पहचान कर ली. इसके बाद कोतवाली के उपनिरीक्षक भवन सिंह मौर्य ने हमराह सिपाहियों के साथ ब्लॉक रोड से आराेपी काे दबोच लिया। बांगरमऊ कोतवाली इंचार्ज ने बताया कि दुष्कर्मी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 377 और पॉक्सो एक्ट मुकदमा दर्ज किया गया है. उसे जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : सत्संग सुनने गए किशोर के साथ कुकर्म, आरोपी फरार