उन्नाव: जनपद में बीते 10 नवंबर की रात माखी थाना क्षेत्र (Makhi police station area) के एक गांव की नाबालिग रहस्यमय ढंग से अपने घर से गायब हो गई थी. वहीं, इस मामले का पुलिस ने 4 दिन बाद खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही नाबालिग, जेवरात और 48,000 की नगदी भी बरामद की है.
अपर एसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि 10 नवंबर को माखी थाना क्षेत्र में अभियोग पंजीकृत किया गया था. परिजनों का आरोप था कि घर में लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. विवेचना के दौरान पता चला कि उनका रिश्तेदार ही बहला फुसलाकर नाबालिग को ले गया था और उन्नाव में ही एक मोहल्ले में उसको किराए पर रखा था.
अपर एसपी ने बताया कि पूरी घटना लूटपाट, अपहरण और हत्या जैसी लगे इसलिए आरोपी ने मौके पर किसी मवेशी का खून फैला दिया था, जिससे यह साबित हो कि लड़की को कोई किडनैप करके ले गया है या उसकी हत्या हो सकती है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके अलावा नाबालिग, जेवरात और 48,000 की नगदी भी बरामद की है.
यह भी पढ़ें- उन्नाव में लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराई कार, कई घायल