उन्नाव: जिले के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र स्थित गांव भोलापुरवा में करंट की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक महेश कुमार का चार वर्षीय पुत्र विकास व छह वर्षीय पुत्री सविता रात को माता-पिता के साथ छत पर लेटे हुए थे. सुबह माता-पिता दोनों उठकर अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त हो गए. वहीं दोनों बच्चे करीब 6 बजे सोकर उठने के बाद छत से नीचे उतर रहे थे, तभी करंट की चपेट में आकर झुलस गए. दरअसल घर के पास एक खंभा लगा हुआ था, जिससे निकला तार घर की सीढ़ी से होकर गया हुआ था.
अस्पताल ले जाते वक्त दोनों बच्चों की मौत
बच्चों को करंट लगने की जानकारी होने पर परिजनों द्वारा आनन-फानन में किसी तरह उन्हें तार से अलग किया गया. नाजुक हालत में जब लोग बच्चों को अस्पताल ले जा रहे थे, तभी घर से चंद कदम की दूरी पर पहुंचने के बाद ही बच्चों ने दम तोड़ दिया.
घर के दोनों चिरागों की एक साथ हुई मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची फतेहपुर चौरासी थाना पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया.