उन्नाव: बांगरमऊ विधानसभा सीट पर आगामी 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. इसी क्रम में आज बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत कटियार के समर्थन में केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने एक जनसभा को संबोधित किया. केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में सर्व शिक्षा अभियान, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, अंत्योदय कार्ड आदि प्रमुख योजनाओं का संचालन अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व की भाजपा सरकार ने किया.
जनसभा को संबोधित करते हुए साध्वी ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां और काम जनता को गिनाया. साध्वी ने इसके साथ ही विपक्षी दलों पर जमकर हमला भी बोला. साध्वी ने कहा कि नरेंद्र मोदी नेतृत्व की सरकार द्वारा जो आवासों का आवंटन किया जा रहा है, वह कांग्रेस के 2011 में किये गए सर्वे के आधार पर किया जा रहा है. इसलिए जिन पात्र व्यक्तियों को आवास नहीं मिल पा रहे हैं, उसमें दोष कांग्रेस और बसपा का है.
उन्होंने कहा कि अब पात्र व्यक्तियों को चिंता करने की कोई बात नहीं है, क्योंकि भाजपा सरकार में पात्र व्यक्तियों का सर्वे पूर्ण हो चुका है. जल्द ही अन्य पात्र व्यक्तियों को भी आवास योजना का लाभ मिलेगा. साध्वी यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी बंद हुई, कोरोना काल में यदि भाजपा सरकार न होती तो, गरीबों को दिया जाने वाला राशन भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया होता.
निषाद वोटरों को लुभाने की कोशिश
निषाद समाज की तारीफ करते हुए साध्वी ने कहा कि निषाद समाज वह समाज है, जिसने भगवान श्री राम को मुसीबत के समय में गंगा पार कराने की उतराई नहीं ली. इसलिए यह समाज जिसके साथ रहता है पूरी ईमानदारी के साथ रहता है. साध्वी ने कहा कि किसान बिल किसानों के हित में है, लेकिन विपक्ष सिर्फ बरगलाने का कार्य कर रहा है. भाजपा देश ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. अतः यहां का चुनाव श्रीकान्त कटियार नहीं आप सभी लड़ रहे हैं, आप सभी बूथ स्तर पर घर-घर जाकर पार्टी प्रत्याशी को भारी मतों से जिताएं.