ETV Bharat / state

विदेश में बैठकर राजनीति करती थी कांग्रेसः मोहसिन रजा - भारतीय जनता पार्टी

यूपी के बांगरमऊ में एक मैरिज लॉन में सोमवार को अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा ने कार्यकर्ता सम्मान सम्मेलन में विपक्ष पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा जब कांग्रेस की सरकार थी तो कांग्रेस विदेश में बैठकर राजनीति करती थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी का अपने देश में बैठकर ही सब जगह बोलबाला है.

मोहसिन रजा ने कसा तंज.
मोहसिन रजा ने कसा तंज.
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 10:23 PM IST

उन्नाव: जिले के बांगरमऊ में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मान सम्मेलन में राज्यमंत्री मोहसिन रजा और प्रदेश मंत्री जिला प्रभारी शंकर लाल लोधी का जोरदार स्वागत किया गया. मंच पर पहुंचने के बाद राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय और वंदे मातरम बोलकर की. अपने भाषण के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं को गिनाया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. विपक्ष पर तंज तसते हुए मोहसिन रजा ने कहा कि कोरोना के दौरान देश का मनोबल बना रहे इसलिए प्रधानमंत्री ने दीप उत्सव का कार्यक्रम करवाया. ताली बजाकर देश को उत्साह से भरा. वहीं विपक्ष की गंदी मानसिकता ने इसका भी मजाक उड़ाया. आज देश में कोरोना की वैक्सीन बना ली गई है और इस वैक्सीन को दुनिया के अन्य देशों को भी देने का काम हमारी सरकार ने किया.

मोहसिन रजा ने कसा तंज.

जय श्री राम बोल कर मोहसिन रजा ने समाप्त किया भाषण

किसानों के मुद्दे पर विपक्ष को घेरते हुए मोहसिन रजा ने कहा कि विपक्ष लगातार किसानों को गुमराह कर रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा जब कांग्रेस की सरकार थी तो कांग्रेस विदेश में बैठकर राजनीति करती थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी का अपने देश में बैठकर ही सब जगह बोलबाला है. वहीं अपने भाषण को जय श्री राम बोल कर मोहसिन रजा ने समाप्त किया.

मोहसिन रजा.
मोहसिन रजा.

'पंचायत चुनाव में निष्ठावान कार्यकर्ताओं को ही चुनाव लड़ाएगी भाजपा'
इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी शंकरलाल लोधी ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में भाजपा निष्ठावान कार्यकर्ताओं को ही चुनाव लड़ाएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी किसी भी विधायक या सांसद के बेटे अथवा रिश्तेदार को चुनाव नहीं लड़ाएगी. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य और अध्यक्ष बनेंगे.

कौन-कौन रहा मौजूद
इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व सांसद अंजू बाला, क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार, पूरवा विधायक अनिल सिंह, विस्वा विधायक महेंद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संगीता सिंह सेंगर, पूर्व विधायक राधेलाल रावत, अशोक वर्मा, राधेश्याम रावत, पुनीत गुप्ता, विकास गुप्ता, ज्ञानेश द्विवेदी, नीरज गुप्ता और बांगरमऊ चेयरमैन इजहार खां गुड्डू जिला अध्यक्ष राज किशोर रावत आदि लोग मौजूद रहे.

उन्नाव: जिले के बांगरमऊ में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मान सम्मेलन में राज्यमंत्री मोहसिन रजा और प्रदेश मंत्री जिला प्रभारी शंकर लाल लोधी का जोरदार स्वागत किया गया. मंच पर पहुंचने के बाद राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय और वंदे मातरम बोलकर की. अपने भाषण के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं को गिनाया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. विपक्ष पर तंज तसते हुए मोहसिन रजा ने कहा कि कोरोना के दौरान देश का मनोबल बना रहे इसलिए प्रधानमंत्री ने दीप उत्सव का कार्यक्रम करवाया. ताली बजाकर देश को उत्साह से भरा. वहीं विपक्ष की गंदी मानसिकता ने इसका भी मजाक उड़ाया. आज देश में कोरोना की वैक्सीन बना ली गई है और इस वैक्सीन को दुनिया के अन्य देशों को भी देने का काम हमारी सरकार ने किया.

मोहसिन रजा ने कसा तंज.

जय श्री राम बोल कर मोहसिन रजा ने समाप्त किया भाषण

किसानों के मुद्दे पर विपक्ष को घेरते हुए मोहसिन रजा ने कहा कि विपक्ष लगातार किसानों को गुमराह कर रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा जब कांग्रेस की सरकार थी तो कांग्रेस विदेश में बैठकर राजनीति करती थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी का अपने देश में बैठकर ही सब जगह बोलबाला है. वहीं अपने भाषण को जय श्री राम बोल कर मोहसिन रजा ने समाप्त किया.

मोहसिन रजा.
मोहसिन रजा.

'पंचायत चुनाव में निष्ठावान कार्यकर्ताओं को ही चुनाव लड़ाएगी भाजपा'
इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी शंकरलाल लोधी ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में भाजपा निष्ठावान कार्यकर्ताओं को ही चुनाव लड़ाएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी किसी भी विधायक या सांसद के बेटे अथवा रिश्तेदार को चुनाव नहीं लड़ाएगी. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य और अध्यक्ष बनेंगे.

कौन-कौन रहा मौजूद
इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व सांसद अंजू बाला, क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार, पूरवा विधायक अनिल सिंह, विस्वा विधायक महेंद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संगीता सिंह सेंगर, पूर्व विधायक राधेलाल रावत, अशोक वर्मा, राधेश्याम रावत, पुनीत गुप्ता, विकास गुप्ता, ज्ञानेश द्विवेदी, नीरज गुप्ता और बांगरमऊ चेयरमैन इजहार खां गुड्डू जिला अध्यक्ष राज किशोर रावत आदि लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.