ETV Bharat / state

लापता राजमिस्त्री का जंगल में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - unnao latest news

उन्नाव में जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक राजमिस्त्री का शव मिला है. परिजनों ने हत्या होने की आशंका जताई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 7:07 PM IST

उन्नाव: जनपद के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के जंगल में गुरुवार को एक राजमिस्त्री का शव मिला है. शव के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं. वहीं, शव से कुछ दूर खून से सना एक डंडा और मोबाइल पड़ा हुआ मिला है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, परिजनों की व परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

उन्नाव के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित भिटवा गांव निवासी कमल राजमिस्त्री का काम करने के लिए बुधवार को घर से निकले थे. कमल देर रात तक घर वापस नहीं आए तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला. गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि भिटवा गांव के बाहर जंगलों में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो पता चला कि शव बुधवार से लापता राजमिस्त्री कमल का है.

पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मीडिया से बातचीत में हसनगंज कोतवाली इंचार्ज राजेश सिंह ने बताया कि एक युवक का शव मिला है, जिसके सिर पर चोट के निशान है. जहां पर शव पड़ा हुआ था उससे कुछ दूरी पर एक गमछा, खून से सना डंडा और मृतक का मोबाइल भी पड़ा मिला है. जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

उन्नाव: जनपद के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के जंगल में गुरुवार को एक राजमिस्त्री का शव मिला है. शव के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं. वहीं, शव से कुछ दूर खून से सना एक डंडा और मोबाइल पड़ा हुआ मिला है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, परिजनों की व परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

उन्नाव के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित भिटवा गांव निवासी कमल राजमिस्त्री का काम करने के लिए बुधवार को घर से निकले थे. कमल देर रात तक घर वापस नहीं आए तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला. गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि भिटवा गांव के बाहर जंगलों में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो पता चला कि शव बुधवार से लापता राजमिस्त्री कमल का है.

पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मीडिया से बातचीत में हसनगंज कोतवाली इंचार्ज राजेश सिंह ने बताया कि एक युवक का शव मिला है, जिसके सिर पर चोट के निशान है. जहां पर शव पड़ा हुआ था उससे कुछ दूरी पर एक गमछा, खून से सना डंडा और मृतक का मोबाइल भी पड़ा मिला है. जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें: कल्लू बनकर अब्दुल ने एक बच्ची की मां को प्रेम जाल में फंसाया, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.