उन्नाव: जनपद की पुरवा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भगत खेड़ा गांव के पास बाइक सवार युवक को अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी. बदमाशों ने साथी युवक के विरोध करने पर उसके सिर पर भी असलहे की बट मारकर उसे भी घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले.
क्या है पूरा मामला
- उन्नाव की पुरवा कोतवाली क्षेत्र के हबूशा गांव का मामला.
- पिंकू अपने रिश्तेदार सुशील सिंह को बाइक से लेकर मौरावां गए थे.
- मौरावां से दोनों वापस पुरवा घर लौट रहे थे.
- भगत खेड़ा गांव के पास पीछे से नकाबपोश बदमाशों ने बाइक रुकवा ली.
- जिसके बाद बदमाशों ने पिंकू को पीटना शुरू कर दिया.
- सुशील ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने असलहे के बट से उसे घायल कर दिया.
- इसके बाद आरोपियों ने टिंकू के ऊपर फायर झोंक दी.
- घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
- सुशील ने घटना की सूचना पुलिस और पिंकू के परिजनों को दी.
- पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
- वहीं पुलिस ने पूर्व प्रधान और एक नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
- वहीं डॉक्टर ने घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें:-सहारनपुर: केंद्रीय प्रदूषण विभाग का दावा, इस दिवाली कम हुआ प्रदूषण