उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के जमादार पुरवा गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दिया.
बताया जहा रहा है कि, जमादारपुरवा गांव के रहने वाले राजेश की पत्नी ने गुरुवार को छत के कुंडे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय मृतक महिला का पति अपने रिश्तेदार के यहां गया हुआ था, जबकि उसकी सास खेतों में जानवर चराने गई हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला की उम्र 20 साल थी और एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी.
महिला ने आत्महत्या क्यों की इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है. घटना स्थल पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल और एसआई वीरेंद्र सिंह ने मौके का मुआयना किया. फिलहाल पुसिल हर एंगल से मामले की जांच कर रही ही है.