उन्नाव: जिले में बेहटा थाना अंतर्गत शारदा नहर में स्नान करते समय एक 22 वर्षीय युवक और उसके दो भांजे अचानक गहरे पानी में चले गए. जिसमें दोनों भांजे तो तैर कर बाहर निकल आए लेकिन युवक गहरे पानी मे ही डूब गया. इससे युवक की मौत हो गई.
हरदोई के थाना कासिमपुर अंतर्गत ग्राम बड़ा गांव कांधला निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र जसकरण शनिवार की सुबह अपने भांजे रोहित और अंकित के साथ बाइक से जिले के थाना बेहटा मुजावर पहुंचे. वह अपने भांजों के साथ यहां शारदा नहर का पतीली खेड़ा पुल देखने आया था. तभी युवक अपने दोनों भांजे के साथ नहर में स्नान करने लगा.
स्नान करते समय तीनों मामा-भांजे गहरे पानी में जा पहुंचे. जहां से दोनों भांजे तो तैर कर वापस आ गए, लेकिन मामा पानी में डूबने लगा. भांजे के शोर मचाने पर आसपास मौजूद ग्रामीण नहर में कूदे और डूबे युवक को खोजने का प्रयास किया लेकिन सभी प्रयास में असफल रहे.
सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी सुरेश कुमार पटेल ने स्थानीय गोताखोर और गंगा घाट के गोताखोरों की मदद से 6 घंटे बाद शव को ढूंढ निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से एक की मौत, एक घायल