उन्नाव: जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को उस समय हड़कम्प मच गया, जब जहरीली शराब पीने से युवक की मौत हो गई. दरअसल कटरी क्षेत्र में बिक रही जहरीली शराब पीने के बाद एक युवक की अचानक हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर का रहने वाला राजकुमार मंगलवार को अपने दोस्त सालू के साथ कटरी क्षेत्र में बिक रही जहरीली शराब पीने के लिए गया. राजकुमार ने काफी अधिक शराब पी ली, जिससे अचानक उसकी हालत बिगड़ने लगी.
राजकुमार की हालत बिगड़ती देख उसके दोस्त सालू उसे इलाज के लिए सफीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया, लेकिन तब तक राजकुमार की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- उन्नाव: खून से लथपथ संदिग्ध परिस्थितियों में मिले प्रेमी जोड़े, गर्दन पर धारदार हथियार के निशान
डॉक्टरों की माने तो राजकुमार के मुंह से एल्कोहल की गंध आ रही थी और उसकी मौत जहरीली शराब पीने की वजह से हुई है.