उन्नाव: जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक दैनिक समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ व समाजसेवी ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर आत्मदाह की कोशिश की. उन्होंने डीएम दफ्तर के बाहर अपने ऊपर ज्वलनशील तरल डाल लिया और उसके बाद आग लगा ली. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उनको बचा लिया. आग बुझाने के बाद उनको सुरक्षा कर्मचारियों ने अस्पताल भेजा. इस समाजसेवी की पहचान उन्नाव में गोवंश व अन्य जीवों की रक्षा के कारण होती है.
ये भी पढ़ें- मासूम को चाचा ने उतारा मौत के घाट, पार की दरिंदगी की हदें
समाजसेवी आत्मदाह की कोशिश से पहले और बाद में उन्नाव प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगा रहा था. उन्होंने कहा कि जिले में भूख के कारण गोवंशों की मौत हो रही है. इसके बावजूद जिला प्रशासन के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. प्रशासन की अनदेखी से तंग आकर उन्होंने ये कदम उठाया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप