उन्नाव: जिला प्रशासन कोरोना से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए देश व्यापी लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में जनपद में कई लोग आर्थिक समस्या का सामना कर रहे हैं. इसलिए उनको 1000 रुपये राहत राशि दी जा रही है. यह सरकार की ओर से एक प्रयास है कि उन्हें अपने जीवनयापन में कठिनाई न हो.
उन्होनें बताया कि डीबीटी के माध्यम से प्रति व्यक्ति एक हजार रूपये की धनराशि खाते में दी गई है. जनपद के सभी नगर निकायों और नगर पालिकाओं में इस योजना से आज कुल 4530 लोगों को लाभान्वित किया गया.
इसके साथ ही जिला प्रशासन अन्य सुविधाएंं भी मुहैया करा रहा है. लोगों को घरों तक खाद्य सामाग्री और पका खाना पहुंचाया जा रहा है.