ETV Bharat / state

उन्नाव में शर्तों के साथ खुलीं शराब की दुकानें,  लोग स्टॉक करने में जुटे - lockdown in up

उन्नाव जिले में लॉकडाउन-3 के शुरू होते ही शराब की दुकानों के साथ ही अन्य जरूरी समानों की दुकानें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही खोलने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ बाजार में रौनक भी दिखाई देने लगी है.

उन्नाव में शर्तों के साथ खुलीं शराब की दुकानें.
उन्नाव में शर्तों के साथ खुलीं शराब की दुकानें.
author img

By

Published : May 4, 2020, 5:26 PM IST

उन्नाव: जिले में में शासन के निर्देश मिलते ही जिलाधिकारी ने शराब की दुकानें खोलने का निर्देश दे दिया है. वहीं अन्य जरूरी सामग्री की दुकानें भी खोलने के निर्देश जिलाधिकारी ने दे दिए हैं. जिलाधिकारी के निर्देश मिलते ही सोमवार को सरकारी शराब के ठेके खुल गए. शराब के ठेके खुलने के साथ ही ठेकों के बाहर शराब खरीदने वालों की भीड़ लगी है.

सोमवार सुबह 10:00 बजे से ही शराब के ठेकों पर भीड़ लगने लगी. लोग शराब खरीदने को बेताब दिख रहे थे. वहीं शराब खरीदने वालों में बहुतायत लोग तो शराब का स्टॉक करने में लग गए. एक-एक व्यक्ति कई बोतलें खरीद कर ले जाते देखे जा सकते हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन
लॉकडाउन-3 के शुरू होते ही जनपद में शराब की दुकानों के साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें, मेडिकल शॉप और अन्य दुकानों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही खोलने के निर्देश दिए गए हैं. जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए प्रत्येक शराब की दुकानों पर एक-एक पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है.

कंटेन्मेंट जोन में जरूरी सामग्री की जाएगी होम डिलीवरी
आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और अव्यवस्था को रोकने के लिए लगाया गया है. वहीं इन दुकानों को सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक ही खोलने की परमिशन दी गयी है. साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि यह सभी व्यवस्था कंटेनमेंट जोन को छोड़कर लागू की गई हैं. वहीं कंटेनमेंट जोन में जरूरी सामग्री होम डिलीवरी के माध्यम से ही की जाएगी.

उन्नाव: जिले में में शासन के निर्देश मिलते ही जिलाधिकारी ने शराब की दुकानें खोलने का निर्देश दे दिया है. वहीं अन्य जरूरी सामग्री की दुकानें भी खोलने के निर्देश जिलाधिकारी ने दे दिए हैं. जिलाधिकारी के निर्देश मिलते ही सोमवार को सरकारी शराब के ठेके खुल गए. शराब के ठेके खुलने के साथ ही ठेकों के बाहर शराब खरीदने वालों की भीड़ लगी है.

सोमवार सुबह 10:00 बजे से ही शराब के ठेकों पर भीड़ लगने लगी. लोग शराब खरीदने को बेताब दिख रहे थे. वहीं शराब खरीदने वालों में बहुतायत लोग तो शराब का स्टॉक करने में लग गए. एक-एक व्यक्ति कई बोतलें खरीद कर ले जाते देखे जा सकते हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन
लॉकडाउन-3 के शुरू होते ही जनपद में शराब की दुकानों के साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें, मेडिकल शॉप और अन्य दुकानों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही खोलने के निर्देश दिए गए हैं. जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए प्रत्येक शराब की दुकानों पर एक-एक पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है.

कंटेन्मेंट जोन में जरूरी सामग्री की जाएगी होम डिलीवरी
आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और अव्यवस्था को रोकने के लिए लगाया गया है. वहीं इन दुकानों को सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक ही खोलने की परमिशन दी गयी है. साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि यह सभी व्यवस्था कंटेनमेंट जोन को छोड़कर लागू की गई हैं. वहीं कंटेनमेंट जोन में जरूरी सामग्री होम डिलीवरी के माध्यम से ही की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.