उन्नाव: जिला प्रशासन ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के नेता और उन्नाव जिले में चिन्हित भू माफिया सुरेश पाल (Suresh Pal property attached) की एक करोड़ 10 लाख 40 हजार की चल और अचल संपत्ति जब्त कर ली है. यह कार्रवाई उन्नाव जिला अधिकारी के निर्देश पर सीओ सिटी आशुतोष कुमार और सदर एसडीएम अंकित शुक्ला की अगुवाई की गई है.
भू-माफिया और सपा नेता सुरेश पाल को कुछ महीने पहले ही उन्नाव पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं शुक्रवार को उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में सुरेश पाल की एक करोड़ 10 लाख की संपत्ति को उन्नाव जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर कुर्क किया गया.
मीडिया से बात करते हुए सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि कोतवाली गंगा घाट के निवासी सुरेश पाल पुत्र बाबूलाल पाल निवासी देवरा कला जिनके द्वारा आपराधिक तत्वों से अर्जित की गई संपत्ति को जिला अधिकारी उन्नाव द्वारा कुर्क किया गया है. इसकी वर्तमान में कीमत एक करोड़ 10 लाख 40 हजार है. इस प्रकार आपराधिक कृतियों में जो भी संलिप्त होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: उन्नाव में दो दिन से लापता दुकानदार का शव मिला, परिजनों ने लगाया जाम