उन्नाव : जिला अस्पताल में शनिवार को एक महिला दलाल पीड़ित परिजनों के हाथ लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर थाने भेज दिया. बता दें कि उन्नाव के जिला अस्पताल में महिला दलालों की भरमार है. महिला दलाल किसी भी गरीब असहाय की मुफलिसी का फायदा उठाकर उसको किसी प्राइवेट अस्पताल ले जाकर मोटी रकम दिलवाती हैं और अपना कमीशन पीड़ितों के परिजनों से लेती हैं.
उन्नाव के जिला अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मरीज को दिखाने परिजन जिला अस्पताल आए. जिला अस्पताल के डॉक्टर रमन ने पीड़ित को अल्ट्रासाउंड कराने को कहा. वहीं अल्ट्रासाउंड कराने जैसे ही परिजन मरीज को लेकर डॉक्टर के केबिन से बाहर निकले एक महिला ने परिजन से अल्ट्रासाउंड करवाने को कहा. परिजनों को वह पास के ही एक प्राइवेट जांच केंद्र में 700 रुपये में अल्ट्रासाउंड करा कर रिपोर्ट के साथ डॉक्टर के पास भेज दिया. वहीं जब डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट प्राइवेट जांच केंद्र की देखी तो उन्होंने परिजनों से पूछा तो परिजनों ने बताया कि एक महिला ने जांच कराई है.
डॉक्टर के कहने पर परिजनों ने महिला को बुलाया, लेकिन महिला ने आने से मना कर दिया. वहीं बवाल बढ़ता देख अस्पताल चौकी इंचार्ज राम महिला को चौकी ले आए, जहां पूछताछ के बाद पता चला कि वह एक महिला दलाल है. वहीं प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज राम ने महिला दलाल को चौकी से थाने भेज दिया.
पकड़ी गई महिला दलाल ने मीडिया को बताया कि उसे प्रति मरीज 50 रुपये का कमीशन मिलता है. वहीं अस्पताल के सूत्रों से पता चला कि महिला के परिवार में कई और महिलाएं दलाली का काम करती हैं.