उन्नाव: बांगरमऊ तहसील के गांव सुल्तानपुर में बनायी गई अस्थायी गोशाला में करीब 60 जानवर रहते हैं. यहां पर अवारा गोवंश को रखा गया है. इसकी देख रेख गांव के प्रधान की जिम्मेदारी है. गोशाला में गोवंशों की हालत बद से बदतर होती जा रही है.
गोशाला में न ही पर्याप्त रूप से छाया है और न ही खाने के लिए भूसा. भूख की वजह से गोवंश गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. वहीं पिछले दिनों भूख की वजह से एक गोवंश की मौत भी हो गई थी. इनके चारे के व्यवस्था के लिए एसडीएम अनिल कुमार ने किसानों, स्थानीय लोगों सहित सरकार से भूसे की मांग की है. गोशाला की देखरेख करने वाले का कहना है कि सरकार की तरफ से अभी तक कोई मदद नहीं की गई है.
पढ़ें:- गोवंश की मौत में दोषी पाए गए सचिव को किया गया निलंबित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोवंश के लिए भारी-भरकम बजट पेश किया है. प्रत्येक जानवर के ऊपर 30 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाता है. वहीं गोशाला की देखरेख करने वाले कर्मचारी को आठ महीने से मेहनताना भी नहीं मिला है.