ETV Bharat / state

उन्नाव रेपकांड: आरोपी विधायक कुलदीप सिंह का क्या है 'फतेहपुर कनेक्शन' - bjp mla kuldeep singh senger

माखी रेपरकांड के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं. आरोपी कुलदीप सिंह के पिता मुलायम सिंह उन्नाव के माखी गांव में आकर रहने लगे. माखी गांव से ही कुलदीप सेंगर ने राजनीति में कदम रखा था.

संवाददाता वीरेंद्र यादव.
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 7:10 PM IST

उन्नाव: रायबरेली में पीड़िता की गाड़ी का एक्सीडेंट जिस ट्रक से हुआ था, उस गाड़ी का ड्राइवर और मालिक फतेहपुर जिले का निवासी बताया जा रहा है. पीड़ित के परिवार वालों का कहना है कि एक्सीडेंट की घटना में बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर का हाथ है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या विधायक कुलदीप सेंगर का फतेहपुर से भी कोई कनेक्शन है.

विधायक कुलदीप सिंह सेंगर फतेहपुर के निवासी हैं.
  • आरोपी विधायक कुलदीप सिंह का पैतृक जिला फतेहपुर है.
  • उन्नाव का माखी गांव आरोपी विधायक कुलदीप सिंह का ननिहाल है,
  • फतेहपुर के रहने वाले ट्रक चालक और मालिक से भी सीबीआई पूछताछ कर रही है.

कुलदीप के पिता मुलायम सिंह अपनी ससुराल माखी में ही आकर रहने लगें थे. शुरुआत से ही ननिहाल में प्रधानी होने की वजह से कुलदीप सेंगर और उनके दोनों भाई दबंगई पर उतारू रहते थे. इनकी दहशत से किसी की बोलने की हिम्मत नहीं थी. राजनीति में आने के बाद कुलदीप सिंह सेंगर की पकड़ और मजबूत होती गई थी.
राम औतार, ग्रामीण

उन्नाव: रायबरेली में पीड़िता की गाड़ी का एक्सीडेंट जिस ट्रक से हुआ था, उस गाड़ी का ड्राइवर और मालिक फतेहपुर जिले का निवासी बताया जा रहा है. पीड़ित के परिवार वालों का कहना है कि एक्सीडेंट की घटना में बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर का हाथ है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या विधायक कुलदीप सेंगर का फतेहपुर से भी कोई कनेक्शन है.

विधायक कुलदीप सिंह सेंगर फतेहपुर के निवासी हैं.
  • आरोपी विधायक कुलदीप सिंह का पैतृक जिला फतेहपुर है.
  • उन्नाव का माखी गांव आरोपी विधायक कुलदीप सिंह का ननिहाल है,
  • फतेहपुर के रहने वाले ट्रक चालक और मालिक से भी सीबीआई पूछताछ कर रही है.

कुलदीप के पिता मुलायम सिंह अपनी ससुराल माखी में ही आकर रहने लगें थे. शुरुआत से ही ननिहाल में प्रधानी होने की वजह से कुलदीप सेंगर और उनके दोनों भाई दबंगई पर उतारू रहते थे. इनकी दहशत से किसी की बोलने की हिम्मत नहीं थी. राजनीति में आने के बाद कुलदीप सिंह सेंगर की पकड़ और मजबूत होती गई थी.
राम औतार, ग्रामीण

Intro:उन्नाव:-माखी रेप कांड मामले में 28 जुलाई को रायबरेली में पीड़िता की गाड़ी को जिस ट्रक ने टक्कर मारी थी जांच में उस ट्रक का ड्राइवर और मालिक फतेहपुर जिले के निवासी होना बताया जा रहा है वही पीड़ित परिवार द्वारा इस घटना में भी रेप के आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर का हाथ होने की बात कही जा रही लेकिन ऐसे में सवाल ये है की क्या विधायक कुलदीप सेंगर का कोई फतेहपुर कनेक्शन है भी या नही। etv भारत आज आपको दिखायेगा की आखिर क्या है आरोपी विधायक का फतेहपुर कनेक्शन दरहसल आरोपी विधायक कुलदीप सिंह का पैतृक जिला फतेहपुर ही है जिस उन्नाव के माखी को उनका गांव बताया जाता है दरहसल वो उनकी ननिहाल है।


Body:उन्नाव रायबरेली हादसे में पीड़िता के परिवार द्वारा रेप के आरोपी विधायक पर साजिश का आरोप लगाए जाने को लेकर जहां सी बी आई ने आरोपी विधायक और उसके भाई समेत 10 लोगो पर मुकदमा दर्ज कर लिया है वही हादसे को अंजाम देने वाले फतेहपुर के रहने वाले ट्रक चालक और मालिक से भी सी बी आई पूछताछ में जुटी है ऐसे में रेप के आरोपी विधायक का फतेहपुर कनेक्शन भी निकलकर सामने आ गया है दरहसल जिस माखी गांव को कुलदीप सिंह सेंगर का गांव बताया जाता है असल मे वो माखी गांव कुलदीप सेंगर का ननिहाल है और उनका पैतृक गांव फतेहपुर है ग्रामीणों की माने तो कुलदीप के पिता मुलायम सिंह अपनी ससुराल माखी में ही आकर रहने लगें थे और शुरुआत से ही ननिहाल में प्रधानी होने की वजह से कुलदीप सेंगर और उनके दोनों भाई दबंगई पर उतारू रहते थे गांवों में दहशत और खौफ की सारी सीमाएं लांघ दी गयी थी लोग इनकी दहशत से इस कदर खौफ में थे कि किसी के भी बोलने की भी हिम्मत नही थी।और राजनीति में आने के बाद कुलदीप की पकड़ और मजबूत होती गयी जिसके बाद गांव में इनके समर्थकों की गुंडई और बढ़ गयी थी।

बाईट-राम औतार (ग्रामीण)


Conclusion:यही नही ग्रामीणों में आज भी कुलदीप सिंह सेंगर की दहशत इस कदर हावी है कि कोई भी बोलने को तैयार नही है और जो बोल भी रहे है वो सिर्फ दबी जुबान में माखी गांव में रेप के आरोपी विधायक और उनके भाइयो के आतंक की कहानी बता रहे है।

walk thru reporter unnao

वीरेंद्र यादव
उन्नाव
मो-9839757000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.