ETV Bharat / state

उन्नाव: चुनावी जनसभा में विपक्ष पर हमलावर दिखे डिप्टी सीएम केशव मौर्य

यूपी के उन्नाव जिले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान केशव मौर्य ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए जमकर हमला बोला.

etv bharat
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 6:57 PM IST

उन्नाव: सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जिले की बांगरमऊ सीट से भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान केशव ने पार्टी की नीतियों का बखान करते हुए लोगों से बीजेपी प्रत्याशी को वोट करने की अपील की. वहीं इस जनसभा में बीजेपी के पार्टी नेताओं समेत कई कार्यकर्ता भी हिस्सा लेने पहुंचे थे.

चुनावी सभा को संबोधित करते डिप्टी सीएम.

बांगरमऊ विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत कटियार के समर्थन में चुनावी सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें हिस्सा लेने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे थे. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाएं बिना किसी भेदभाव के सभी पात्र लोगों तक पहुंच रही हैं. लखनऊ से चलकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे मार्ग द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे केशव मौर्य ने इस मार्ग पर तंज कसते हुए कहा कि इसका निर्माण स्थानीयों के हितों को देखकर नहीं कराया गया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों का बखान करते हुए केशव ने कहा कि गरीबों को मिल रही योजनाओं से गरीब जनता खुश है, जो कि विपक्षियों को कतई हजम नहीं हो रहा है.

डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार गरीब जनता की हितैषी है. हमारी सरकार में सभी को राशन मिल रहा है. 2000 की तीन किस्तों के रूप में 6000 रुपया प्रतिवर्ष गरीब किसानों तक पहुंच रहा है. इसके अलावा उज्जवला आयुष्मान, किसान सम्मान निधि और प्रधानमंत्री आवास शौचालय आदि सहित दर्जनों योजनाओं के माध्यम से गरीबों को लाभ दिलाया जा रहा है. केशव ने कहा कि विपक्षी पार्टियों की सोच 'फूट डालो- राज करो' की है.

चुनावी जनसभा में संबोधन के दौरान केशव मौर्य ने जनपद के क्रांतिवीर गुलाब सिंह लोधी का जिक्र करते हुए कहा कि इन वीर सपूतों के दम पर हमें आजादी मिली है. इसी का नतीजा है कि देश में स्थापित लोकतंत्र में चुनाव के माध्यम से क्षेत्रीय आम आदमी चुनकर विधानसभा पहुंचेगा. केशव ने कहा कि बीजेपी जातिवाद पर नहीं, बल्कि 'सबका साथ सबका विकास' के एजेंडे पर काम करती है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को सम्मान दिलाना ही हमारी पार्टी की प्राथमिकता है.

वहीं इस दौरान कश्मीर के मुद्दे का जिक्र करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि यदि 370 नहीं हटाई जाती तो कोई देश का नागरिक वहां 1 इंच जमीन नहीं खरीद सकता था, लेकिन अब कोई भी व्यक्ति वहां जमीन लेकर रह सकता है. उन्होंने जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि जो आशीर्वाद 2017 में दिया था, वही आशीर्वाद आपसे हाथ जोड़कर हम मांग रहे हैं कि बांगरमऊ विधानसभा सीट से श्रीकांत कटियार जी को विजयी बनाएं.

उन्नाव: सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जिले की बांगरमऊ सीट से भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान केशव ने पार्टी की नीतियों का बखान करते हुए लोगों से बीजेपी प्रत्याशी को वोट करने की अपील की. वहीं इस जनसभा में बीजेपी के पार्टी नेताओं समेत कई कार्यकर्ता भी हिस्सा लेने पहुंचे थे.

चुनावी सभा को संबोधित करते डिप्टी सीएम.

बांगरमऊ विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत कटियार के समर्थन में चुनावी सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें हिस्सा लेने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे थे. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाएं बिना किसी भेदभाव के सभी पात्र लोगों तक पहुंच रही हैं. लखनऊ से चलकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे मार्ग द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे केशव मौर्य ने इस मार्ग पर तंज कसते हुए कहा कि इसका निर्माण स्थानीयों के हितों को देखकर नहीं कराया गया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों का बखान करते हुए केशव ने कहा कि गरीबों को मिल रही योजनाओं से गरीब जनता खुश है, जो कि विपक्षियों को कतई हजम नहीं हो रहा है.

डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार गरीब जनता की हितैषी है. हमारी सरकार में सभी को राशन मिल रहा है. 2000 की तीन किस्तों के रूप में 6000 रुपया प्रतिवर्ष गरीब किसानों तक पहुंच रहा है. इसके अलावा उज्जवला आयुष्मान, किसान सम्मान निधि और प्रधानमंत्री आवास शौचालय आदि सहित दर्जनों योजनाओं के माध्यम से गरीबों को लाभ दिलाया जा रहा है. केशव ने कहा कि विपक्षी पार्टियों की सोच 'फूट डालो- राज करो' की है.

चुनावी जनसभा में संबोधन के दौरान केशव मौर्य ने जनपद के क्रांतिवीर गुलाब सिंह लोधी का जिक्र करते हुए कहा कि इन वीर सपूतों के दम पर हमें आजादी मिली है. इसी का नतीजा है कि देश में स्थापित लोकतंत्र में चुनाव के माध्यम से क्षेत्रीय आम आदमी चुनकर विधानसभा पहुंचेगा. केशव ने कहा कि बीजेपी जातिवाद पर नहीं, बल्कि 'सबका साथ सबका विकास' के एजेंडे पर काम करती है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को सम्मान दिलाना ही हमारी पार्टी की प्राथमिकता है.

वहीं इस दौरान कश्मीर के मुद्दे का जिक्र करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि यदि 370 नहीं हटाई जाती तो कोई देश का नागरिक वहां 1 इंच जमीन नहीं खरीद सकता था, लेकिन अब कोई भी व्यक्ति वहां जमीन लेकर रह सकता है. उन्होंने जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि जो आशीर्वाद 2017 में दिया था, वही आशीर्वाद आपसे हाथ जोड़कर हम मांग रहे हैं कि बांगरमऊ विधानसभा सीट से श्रीकांत कटियार जी को विजयी बनाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.