उन्नाव: सोमवार को उन्नाव के जेल में उस समय हड़कंप मच गया, जब सूबे के जेल एवं कारागार मंत्री जय कुमार जैकी ने जेल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जय कुमार जैकी ने जेल कारागार के अधिकारियों को सफाई को लेकर सख्त हिदायत दी और कहा साफ-सफाई पहली प्राथमिकता होनी चाहिए.
- उन्नाव पहुंचे जेल मंत्री ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया.
- औचक निरीक्षण करने के दौरान मंत्री ने यहां खाने की गुणवत्ता की जांच की.
- मंत्री ने जेल में बाउंड्रीवाल के चल रहे निर्माण कार्य का भी जायजा लिया.
- निरीक्षण के दौरान जेल एवं कारागार मंत्री ने अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- उन्नाव: सवा लाख दीपों से जगमग होगा गंगाघाट, रचा जाएगा इतिहास
जेल एवं कारागार मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जेल में औचक निरीक्षण करने का केवल प्रमुख उद्देश्य ये रहा कि जेल में मैनुअल के हिसाब से भोजन बन रहा है कि नहीं बन रहा है. उन्होंने कहा औचक निरीक्षण में भोजन की गुणवत्ता ठीक पाई गई.
पूरे कैमरे में चार ऐसे कैमरे थे, जिनमें टेक्निकल फॉल्ट थी. इसके कारण वो लखनऊ भेजे गए हैं और जल्द ही ठीक हो जाएंगे. जेल मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने बताया कि इसके अलावा वहां पर जो दीवार निर्माण का कार्य चल रहा है, उसका निरीक्षण किया. अधिकारियों को समय पर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.
-जय कुमार सिंह 'जैकी', जेल मंत्री