ETV Bharat / state

उन्नाव: सड़क किनारे पड़ी मिली आयरन की गोलियां और सिरप, होगी जांच - हसनगंज सीएचसी के पास पड़ी मिली आयरन की गोलियां

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक गांव के पास आयरन की गोलियां और सिरप मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य अधीक्षक का कहना है कि मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

रोड़ किनारे पड़ी मिली आयरन की गोलियां.
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 6:18 PM IST

उन्नाव: हसनगंज सीएचसी क्षेत्र के लखपेड़ा चौराहे के पास गत्ते में आयरन की एक्सपायर गोलियों और सिरप की 30 बोतलें पड़ी मिलीं. शुक्रवार को इलाके में मवेशी चरा रहे ग्रामीणों ने गत्ता खोलकर देखा तो मामले की सूचना सीएचसी में दी गई. सीएचसी हसनगंज के स्वास्थ्य अधीक्षक का कहना है कि मामले पर जांच की जा रही है.

जानकारी देते स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. पवन कुमार.

जानें पूरा मामला

  • मामला हसनगंज सीएचसी क्षेत्र के लखपेड़ा चौराहे के पास शेखपुर गांव का है.
  • गांव के पास आयरन की एक्सपायर गोलियों और सिरप की 30 बोतलें पड़ी मिलीं.
  • शुक्रवार को मवेशी चरा रहे ग्रामीणों ने गत्ता खोलकर देखा तो उसमें आयरन की गोलियों की 30 बोतलें मिलीं.
  • ग्रामीणों ने इसकी सूचना हसनगंज सीएचसी में दी.
  • जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य अधीक्षक पवन कुमार, स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- टूटी हुई पटरी से गुजरी श्रमजीवी एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला

दवा की बोतलों को उठवा लिया गया है. मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है. जांच में जो कोई भी दोषी पाया जाएगा उस पर उचित विधिक कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. पवन कुमार, स्वास्थ्य अधीक्षक

उन्नाव: हसनगंज सीएचसी क्षेत्र के लखपेड़ा चौराहे के पास गत्ते में आयरन की एक्सपायर गोलियों और सिरप की 30 बोतलें पड़ी मिलीं. शुक्रवार को इलाके में मवेशी चरा रहे ग्रामीणों ने गत्ता खोलकर देखा तो मामले की सूचना सीएचसी में दी गई. सीएचसी हसनगंज के स्वास्थ्य अधीक्षक का कहना है कि मामले पर जांच की जा रही है.

जानकारी देते स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. पवन कुमार.

जानें पूरा मामला

  • मामला हसनगंज सीएचसी क्षेत्र के लखपेड़ा चौराहे के पास शेखपुर गांव का है.
  • गांव के पास आयरन की एक्सपायर गोलियों और सिरप की 30 बोतलें पड़ी मिलीं.
  • शुक्रवार को मवेशी चरा रहे ग्रामीणों ने गत्ता खोलकर देखा तो उसमें आयरन की गोलियों की 30 बोतलें मिलीं.
  • ग्रामीणों ने इसकी सूचना हसनगंज सीएचसी में दी.
  • जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य अधीक्षक पवन कुमार, स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- टूटी हुई पटरी से गुजरी श्रमजीवी एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला

दवा की बोतलों को उठवा लिया गया है. मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है. जांच में जो कोई भी दोषी पाया जाएगा उस पर उचित विधिक कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. पवन कुमार, स्वास्थ्य अधीक्षक

Intro:उन्नाव :-- हसनगंज सीएचसी क्षेत्र के लखपेड़ा चौराहे के आगे हरौनी रोड के किनारे शेखपुर गाँव के पास स्पायरी एक गत्ते में आयरन की 30 बोतलें बीती रात में फेंकी गई।दिन में मवेशी चरा रहे ग्रामीणों ने गत्ता खोलकर देखा तो उसमें सरकारी दवाइयों की आयरन की बोतलें मिलने से हड़कम्प मच गया।
गुरुवार को हसनगंज सीएचसी क्षेत्र के मोहान हरौनी रोड़ पर शेखपुर गांव के पास गत्ते में भरी आयरन की सरकारी दवायें पडीं मिली। मवेशियों को चराने गये ग्रामीणों ने देखा तो हैरत में पड़ गए। कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को खांसी जुकाम बुखार सहित सभी मजोॅ की एक ही टिकिया चलाना आम बात है। लेकिन अस्पतालों में रखी सरकारी दवायें मरीजों को न देकर इस्पायर हो जाती है। Body:जिसका नतीजा यह है कि रोड़ किनारे चौपहिया वाहनों से रातों रात फेंक दी जाती है। एक वर्ष में लखनापुर, मोहान पेट्रोल पम्प के पास न ई सराय सहित कई स्थानों पर रोड़ के किनारे लाखों रुपये की दवायें इंजेक्शन फेंके जा चुके हैं। अस्पतालों में मरीजों को दवायें न देकर इस्पायरी होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के चलते आला अधिकारी जानकर भी अंजान बने हुए हैं। गुरुवार को आनन-फानन ग्रामीणो ने चिकित्सकों को फोन पर दवायें से भरा गत्ता पड़ा होने की सूचना दी। जिस पर पर सी एच सी हसनगंज के स्वास्थ्य अधीक्षक पवन कुमार स्वास्थ्य कमॅचारियो के साथ मौके पर पहुचे और सीएचसी लाकर सैंपल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया हैConclusion: स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ पवन कुमार ने बताया कि दवाइयों से भरा गत्ता कहा का है ये जाँच के बाद ही पता चल पाएगा जो गत्ते में शीशी भरी मिली है वो आयरन की शीशी है जो इस्पायरी डेट की हो चुकी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.